विजयवाड़ा : कृष्णा जिले के विजयवाड़ा में पुलिस ने विदेशी सिगरेट का एक बड़ा बंडल जब्त किया है, जिसकी कीमत तीन करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने गोदाम में रखे 132 विदेशी सिगरेट के बंडल जब्त किये हैं.
पढ़ें : नाइट कर्फ्यू की जांच कर रही SDM की टीम पर हुआ हमला
पुलिस के मुताबिक, विदेशी सिगरेट का ये माल एक गिरोह द्वारा दिल्ली से आंध्र प्रदेश सप्लाई किया जा रहा था. वेयरहाउस प्रमुख ने कहा कि हरियाणा के निवासी श्याम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.