ETV Bharat / bharat

देश के 42 लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 22 अगस्त को शुरू होगा कार्यक्रम - मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 22 अगस्त को शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर....

रमेश पोखरियाल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:01 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 22 अगस्त को शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके जरिये देशभर के 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव रीना रे ने बताया कि 22 अगस्त को मंत्रालय शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना की शुरूआत करने जा रही है. इस योजना को 'निष्टा'(नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड होलिस्टिक एडवांसमेंट) के नाम से जाना जायेगा. जिसके तहत 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, भारत पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण में नेतृत्व के लिए जाना जाता है.
हजारों साल से भारतीय शिक्षक विश्व गुरु के रूप में जाने जाते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली की उपलब्धियों की ख्याति सर्वव्यापी है.
उन्होंने कहा कि स्कूल किसी भी प्रगतिशील देश के आधार हैं और शिक्षक, समाज के ऊर्जा केंद्र,जो छात्रों के भविष्य को संवारते हैं और उन्हें कल का उपयोगी नागरिक बनाते हैं.

पढ़ेंः AIIMS Fire : कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू

रे ने कहा कि 19000 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पूरे देश में है और गूगल मैप पर उन्हें खोजा जा सकता है.

नई दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 22 अगस्त को शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके जरिये देशभर के 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव रीना रे ने बताया कि 22 अगस्त को मंत्रालय शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना की शुरूआत करने जा रही है. इस योजना को 'निष्टा'(नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड होलिस्टिक एडवांसमेंट) के नाम से जाना जायेगा. जिसके तहत 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, भारत पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण में नेतृत्व के लिए जाना जाता है.
हजारों साल से भारतीय शिक्षक विश्व गुरु के रूप में जाने जाते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली की उपलब्धियों की ख्याति सर्वव्यापी है.
उन्होंने कहा कि स्कूल किसी भी प्रगतिशील देश के आधार हैं और शिक्षक, समाज के ऊर्जा केंद्र,जो छात्रों के भविष्य को संवारते हैं और उन्हें कल का उपयोगी नागरिक बनाते हैं.

पढ़ेंः AIIMS Fire : कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू

रे ने कहा कि 19000 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पूरे देश में है और गूगल मैप पर उन्हें खोजा जा सकता है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES43
HRD-POKHRIYAL-TEACHERS
HRD ministry to launch programme to train over 42 lakh teachers across India on Aug 22
         New Delhi, Aug 17 (PTI) The Ministry of Human Resource Development (MHRD) is going to launch the "world's biggest project" for teacher training on August 22 to train over 42 lakh teachers across the country, an official said on Saturday.
         "On August 22, the MHRD will launch the world's biggest project for teacher training called NISHTHA (National Initiative on School Teachers Head Holistic Advancement), under which more than 42 lakh teachers will be trained," Rina Ray, Secretary, Department of School Education and Literacy, MHRD, said.
         At an event organised here, HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank said, "India has traditionally been known for leadership in education and teacher preparation. For thousands of years, Indian teachers were considered as vishwa guru."
         The achievements of the ancient Indian education system were legendary, he said, adding that schools were the foundation of any progressive nation and teachers were the powerhouse of the society, who molded and shaped the future of students to become productive citizens of tomorrow.
         Ray said around 19,000 teacher-training institutes across the country were mapped and put on Google Earth. "Users can go online not only to see the geographical location of these institutes around the country, but also to check their report cards and give their feedback," she added.
         Yaduvendra Mathur, Special Secretary, NITI Aayog, was also present on the occasion.
         "Teachers are the pillars of the society, but it is important to upgrade their skills and ensure that they are trained in the best way. This is only possible in collaboration with teacher education institutions, which play a key role in their actual transformation," he said. PTI NIT
RC
08180035
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:01 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.