गुवाहाटी: एनआरसी को लेकर जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. लोग हर हाल में अपना नाम इस सूची में दर्ज कराना चाह रहे हैं. इसके लिए गलत दस्तावेज बनवाना हो, तो वे इससे भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला असम के कामरूप जिले के चायगांव से सामने आई है.
सूत्रों के अनुसार, चाईगांव के जाहिजपुर निवासी रफीक अली बांग्लादेश के संदिग्ध विदेशी हैं. रफ़िक ने उसी इलाके के अमजद अली के फुले नेसा दुगेत्र से शादी कर ली है.
अब यह दावा किया गया है कि विरासत के आंकड़ों में रफ़िक को खुद को भारतीय साबित करने के लिए अमज़द अली के बेटे के रूप में दिखाया गया है. फुलु नेसा को उसके चाचा नयन अली की बेटी के रूप में दिखाया गया है.
बताया जाता है कि इस जालसाजी में ग्राम प्रधान अजीत अली और पंचायत सचिव निरंजन सरकार भी शामिल हैं. एक स्थानीय नागरिक ने मैनुल हक ने ग्राम प्रधान के खिलाफ चाईगाँव पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया.
चायगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी इंचार्ज रूपम हजारिका ने एतवात को बताया कि उन्होंने मुद्दों को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर रहे हैं.