ETV Bharat / bharat

विशाखापट्टनम : बेहोश होकर जहां-तहां पर गिर पड़े लोग

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्टायरीन गैस लीक होने से आठ लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बेहोश होकर सड़कों पर गिर पड़े. गैस का रिसाव सुबह करीब तीन बजे के आस पास हुआ था.

author img

By

Published : May 7, 2020, 11:28 AM IST

Updated : May 7, 2020, 12:41 PM IST

horrors of vishakhapatnam
horrors of vishakhapatnam

विशाखापट्टनम : एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से गैस लीक होने की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. अब तक आठ लोगों के मौत की खबर है. इनमें आठ साल की एक बच्ची और दो बुजुर्ग शामिल हैं.

जहां-तहां गिर पड़े लोग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गैस लीक होने की वजह से सड़कों पर कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि अचानक ही सुबह के तीन बजे के बाद लोगों की आंखों में जलन होने लगी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थानीय लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.

horrors of vishakhapatnam
अस्पताल में भर्ती बच्चे
horrors of vishakhapatnam
बेहोश बच्चे

इसके बाद कुछ लोग बदहवास होकर सड़कों पर भागने लगे. इसी दौरान कुछ लोग बेहोश भी हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.

स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि पीड़ितों की संख्या सौ से अधिक हो सकती है.

horrors of vishakhapatnam
बेहोश व्यक्ति
horrors of vishakhapatnam
सड़क बेहोश महिला

सूचना के अनुसार रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे भी गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं. रेस्क्यू में लगे एक डीसीपी खुद भी बेहोश हो गए.

horrors of vishakhapatnam
नाले में गिरे लोग
horrors of vishakhapatnam
अस्पताल का दृश्य
horrors of vishakhapatnam
बेहोश व्यक्ति

पढ़ें-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, आठ लोगों की मौत, 1000 से अधिक बीमार

विशाखापट्टनम : एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से गैस लीक होने की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. अब तक आठ लोगों के मौत की खबर है. इनमें आठ साल की एक बच्ची और दो बुजुर्ग शामिल हैं.

जहां-तहां गिर पड़े लोग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गैस लीक होने की वजह से सड़कों पर कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि अचानक ही सुबह के तीन बजे के बाद लोगों की आंखों में जलन होने लगी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थानीय लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.

horrors of vishakhapatnam
अस्पताल में भर्ती बच्चे
horrors of vishakhapatnam
बेहोश बच्चे

इसके बाद कुछ लोग बदहवास होकर सड़कों पर भागने लगे. इसी दौरान कुछ लोग बेहोश भी हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.

स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि पीड़ितों की संख्या सौ से अधिक हो सकती है.

horrors of vishakhapatnam
बेहोश व्यक्ति
horrors of vishakhapatnam
सड़क बेहोश महिला

सूचना के अनुसार रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे भी गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं. रेस्क्यू में लगे एक डीसीपी खुद भी बेहोश हो गए.

horrors of vishakhapatnam
नाले में गिरे लोग
horrors of vishakhapatnam
अस्पताल का दृश्य
horrors of vishakhapatnam
बेहोश व्यक्ति

पढ़ें-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, आठ लोगों की मौत, 1000 से अधिक बीमार

Last Updated : May 7, 2020, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.