विशाखापट्टनम : एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से गैस लीक होने की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. अब तक आठ लोगों के मौत की खबर है. इनमें आठ साल की एक बच्ची और दो बुजुर्ग शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गैस लीक होने की वजह से सड़कों पर कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि अचानक ही सुबह के तीन बजे के बाद लोगों की आंखों में जलन होने लगी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थानीय लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.
इसके बाद कुछ लोग बदहवास होकर सड़कों पर भागने लगे. इसी दौरान कुछ लोग बेहोश भी हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि पीड़ितों की संख्या सौ से अधिक हो सकती है.
सूचना के अनुसार रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे भी गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं. रेस्क्यू में लगे एक डीसीपी खुद भी बेहोश हो गए.
पढ़ें-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, आठ लोगों की मौत, 1000 से अधिक बीमार