मुंबई : पुलिस ने गोरेगांव में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा और लगभग 8 करोड़ रुपये के हुक्का फ्लेवर जब्त किए. मुंबई पुलिस ने 31 दिसंबर से पहले हुक्का पार्टी के लिए लाए गए हुक्का फ्लेवर्स पर शिकंजा कस दिया है. तकरीबन साढ़े तीन टन हुक्का फ्लेवर जब्त किया गया.
लगभग 1.5 लाख लोग यह फ्लेवर युज कर सकते थे. 79 अलग-अलग फ्लेवर जब्त किए गए हैं.
समाज सेवा शाखा के एसीपी संजय पाटिल ने कहा कि 31 दिसंबर को देखते हुए मुंबई पुलिस की क्रांइम ब्रांच और समाज सेवा शाखा की टीम ने जानकारी मिलने के बाद छापा मारा. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास धारा 144 लगाने का आदेश
इस दौरान वहां बड़े पैमाने पर 79 प्रकार के फ्लेवर का तंबाकू हुक्का बरामद हुआ है. एमआरपी की रेड में इसकी कीमत 80 लाख रुपये है, जो हुक्का पार्लर में जाने के बाद 8 से 10 गुना बढ़ जाती है.