पालनपुर : कोरोना वायरस के चलते पिछले 25 दिनों से जारी देशव्यापी लॉकडाउन का असर अब लोगों की मानसिक स्थिति पर भी देखा जाने लगा है. इसका एक उदाहरण गुजरात के पालनपुर में देखने को मिला, जहां मध्य प्रदेश के एक मजदूर ने मंदिर में जाकर अपनी जीभ काट ली. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गुजरात पुलिस के मुताबिक विवेक शर्मा मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला है. शनिवार को सुई गामा तहसील के एक गांव में स्थित नादेश्वरी माताजी के मंदिर में वह अचेतावस्था में पड़ा हुआ मिला था. वह खून से पूरी तरह लथपथ था.
वहीं दूसरी तरफ कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि देवी को खुश करने के लिए 'बलिदान' स्वरूप उस व्यक्ति ने ऐसा किया था. हालांकि स्थनीय पुलिस ने ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस उप निरीक्षक एच.डी. परमार ने बताया, 'जब हम उसके पास पहुंचे तो उसे अपनी कटी हुई जीभ हाथ में पकड़े हुए देखा. हमने उसे सुई गामा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.'
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन : महिला अपराध मामलों में दूसरे नंबर पर दिल्ली, पहले पर है उत्तर प्रदेश
प्रारंभिक जांच के मुताबिक विवेक लॉकडाउन के बीच फंस गया था और अपने परिवार के पास नहीं जा पा रहा था, जिसकी वहज से वह कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था.