नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. यहां घर में घुसकर आरोपी ने महिलाओं पर गोली चला दी और में घर में रखे पेचकस और सिलबट्टे से बच्चों व उनकी मां और ट्यूशन पढ़ाने आई युवती पर हमला कर दिया. इसमें महिला व युवती की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चाें का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद घर में रखे गहने और कीमती सामान लूट कर फरार हुए आरोपी व उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वारदात देर शाम करीब 9 बजे की बताई जा रही है. आरोपी सोनू ने घर में घुसते ही महिलाओं पर गोली चलाने के साथ बच्चों को घायल कर दिया और अपनी महिला सहयोगी उमा के साथ गहने व कीमती सामान लूट कर फरार हो गए. आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई
मसूरी इलाके से ही भागने की कोशिश कर रहे सोनू ने जब पुलिस पर गोली चलाई, तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. वहीं गिरफ्तार सोनू व उसकी साथी उमा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
तीनों बच्चों की हालत अभी भी गंभीर
घटना में घायल तीनों बच्चों की हालत अभी भी अस्पताल में गंभीर है. तीनों बच्चों की मां डॉली का गांव की परिचित महिला उमा पर विश्वास करना काफी घातक साबित हुआ. उमा ने विश्वास के साथ-साथ भरोसे का कत्ल करते हुए ना सिर्फ डॉली को मौत के घाट उतारा, बल्कि घर में बच्चों को पढ़ाने आई टीचर अंशु को भी मार दिया.
लूट का माल और हथियार बरामद
मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी सोनू को भी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उसके पास से लूट का माल और पिस्टल बरामद की गई है. इसके अलावा सिलबट्टा, पेचकस और एक चाकू को भी घर से ही बरामद कर लिया गया था. मौके पर आईजी समेत तमाम अधिकारी रात भर मौके का मुआयना करते रहे. जिसके चलते वारदात का कुछ ही घंटे में खुलासा हो गया.
पढ़ें : केरल : गर्भवती महिला ने अपने छह साल के बच्चे की हत्या की