ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : गृहमंत्री शाह ने कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बेलगावी में विरोध - विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के बेलगावी और बागलकोट में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. हालांकि, शाह के दौरे से पहले बेलगावी में किसानों का विरोध प्रदर्शन भी देखा गया.

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 3:51 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बागलकोट जिले के केराकलमट्टी गांव में एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि अगर केन्द्र सरकार की कोई बड़ी प्राथमिकता है तो वह किसानों की आय को दोगुना करना है.' उन्होंने बागलकोट में एथेनॉल प्रोजेक्ट ऑफ केदारनाथ सुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शुभारंभ

कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता वाले समूह एमआरएन की किसान-हितैषी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री शाह ने किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों को गिनाया.

पढ़ें :- कर्नाटक : गृहमंत्री ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम वाहनों को हरी झंडी दिखाई

इससे पहले अमित शाह ने बेलगावी में एक अन्य कार्यक्रम में शाह ने केएलई हास्पिटल के एडवांस्ड स्टिमुलेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया. राज्य भाजपा इकाई के मुताबिक शाह बेलगावी जिले के जेएनएमसी ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित किया. हालांकि, शाह के बेलगावी पहुंचने से पहले ही कुछ किसानों ने गृह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

बेलगावी में अमित शाह के दौरे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर कई किसानों ने आत्महत्या कर ली और अब भी दिल्ली में विरोध जारी है, लेकिन सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है इसलिए सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है.

किसानों ने कहा कि गृह मंत्री तभी बेलगावी आ सकेंगे, जब सरकार कानून वापस ले लेगी. इस दौरान किसानों ने अमित शाह हटाओ, देश बचाओ के नारे भी लगाए.

पार्टी नेताओं के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे.

बेलगावी (कर्नाटक) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बागलकोट जिले के केराकलमट्टी गांव में एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि अगर केन्द्र सरकार की कोई बड़ी प्राथमिकता है तो वह किसानों की आय को दोगुना करना है.' उन्होंने बागलकोट में एथेनॉल प्रोजेक्ट ऑफ केदारनाथ सुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शुभारंभ

कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता वाले समूह एमआरएन की किसान-हितैषी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री शाह ने किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों को गिनाया.

पढ़ें :- कर्नाटक : गृहमंत्री ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम वाहनों को हरी झंडी दिखाई

इससे पहले अमित शाह ने बेलगावी में एक अन्य कार्यक्रम में शाह ने केएलई हास्पिटल के एडवांस्ड स्टिमुलेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया. राज्य भाजपा इकाई के मुताबिक शाह बेलगावी जिले के जेएनएमसी ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित किया. हालांकि, शाह के बेलगावी पहुंचने से पहले ही कुछ किसानों ने गृह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

बेलगावी में अमित शाह के दौरे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर कई किसानों ने आत्महत्या कर ली और अब भी दिल्ली में विरोध जारी है, लेकिन सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है इसलिए सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है.

किसानों ने कहा कि गृह मंत्री तभी बेलगावी आ सकेंगे, जब सरकार कानून वापस ले लेगी. इस दौरान किसानों ने अमित शाह हटाओ, देश बचाओ के नारे भी लगाए.

पार्टी नेताओं के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.