नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई है. कोविड के संक्रण के बाद इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती हुए थे.
सोमवार की सुबह गृहमंत्री पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वो कोरोना वायरस के संपर्क में आए थे, जिसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था. हालांकि, कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियां आ रही थीं, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था.
पढ़ें: विद्यार्थियों का बहुमूल्य वर्ष खराब नहीं होने देगी सरकार : निशंक
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उसके पिछले 3-4 दिनों से वह थकान और बदन दर्द की शिकायत कर रहे थे. इसके पहले 2 अगस्त को यह जानकारी आई थी कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.