ETV Bharat / bharat

पत्नी को विदेश जाने से रोकने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश जा रही महिला को रोकने के लिए 28 वर्षीय नसरुद्दीन ने एयरपोर्ट पर कॉल कर बम होने की झूठी खबर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:56 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:47 AM IST

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

नई दिल्ली: पुलिस ने एक 28 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में बवाना को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया.

आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले नसरुद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि वह पिछले 10 सालों से चेन्नई में सिलाई का काम कर रहा है.

8 अगस्त को रात लगभग 9 बजे, एक व्यक्ति ने गुड़गांव में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) नियंत्रण कक्ष को फोन किया और हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 पर बम होने की जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव (विशेष प्रकोष्ठ) ने कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि वो चेन्नई से बोल रहा है और जबीना नामक एक महिला दुबई या सऊदी अरब जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची है. फोन करने वाले ने यह भी कहा कि महिला ने फ्लाइट में बम लगाया है.

इसके बाद, हवाई अड्डे पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और एक रेड अलर्ट जारी किया गया. हालांकि, यह एक फेक कॉल था और गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) के तहत फोन करने वाले के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.

पढ़ें- सड़क पर अचानक चला आया हाथियों का झुंड, फिर हुआ कुछ ऐसा......

अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बवाना इलाके से नसरुद्दीन को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में पता चला कि 8 अगस्त को, जब आरोपी ट्रेन में बिहार से चेन्नई जा रहा था, तो ज़बीना ने उसे सूचित किया कि वह एक बेहतर जीवन के लिए एक विदेशी गंतव्य के लिए रवाना हो रही है.

पुलिस ने बताया कि जब नसरुद्दीन जबीना के मायके चेन्नई में पहुँचा, तो उसे पता चला कि वह दिल्ली में थी और विदेश जा रही थी. उसे रोकने के लिए अंतिम अवसर के रूप में, उसने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के फोन पर कॉल किया.

नई दिल्ली: पुलिस ने एक 28 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में बवाना को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया.

आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले नसरुद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि वह पिछले 10 सालों से चेन्नई में सिलाई का काम कर रहा है.

8 अगस्त को रात लगभग 9 बजे, एक व्यक्ति ने गुड़गांव में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) नियंत्रण कक्ष को फोन किया और हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 पर बम होने की जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव (विशेष प्रकोष्ठ) ने कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि वो चेन्नई से बोल रहा है और जबीना नामक एक महिला दुबई या सऊदी अरब जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची है. फोन करने वाले ने यह भी कहा कि महिला ने फ्लाइट में बम लगाया है.

इसके बाद, हवाई अड्डे पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और एक रेड अलर्ट जारी किया गया. हालांकि, यह एक फेक कॉल था और गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) के तहत फोन करने वाले के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.

पढ़ें- सड़क पर अचानक चला आया हाथियों का झुंड, फिर हुआ कुछ ऐसा......

अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बवाना इलाके से नसरुद्दीन को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में पता चला कि 8 अगस्त को, जब आरोपी ट्रेन में बिहार से चेन्नई जा रहा था, तो ज़बीना ने उसे सूचित किया कि वह एक बेहतर जीवन के लिए एक विदेशी गंतव्य के लिए रवाना हो रही है.

पुलिस ने बताया कि जब नसरुद्दीन जबीना के मायके चेन्नई में पहुँचा, तो उसे पता चला कि वह दिल्ली में थी और विदेश जा रही थी. उसे रोकने के लिए अंतिम अवसर के रूप में, उसने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के फोन पर कॉल किया.

ZCZC
PRI DSB ERG ESPL NAT NRG SRG
.NEWDELHI DES40
DL-HOAX-ARREST
Man from Bihar held for making hoax call at Delhi airport
         New Delhi, Aug 17 (PTI) A 28-year-old man was arrested from Bawana for allegedly making a hoax bomb call at the IGI Airport here earlier this month in order to stop his wife from leaving the country, police said on Saturday.
         The accused has been identified as Nasrudeen, a resident of Sitamarhi district in Bihar. He has been doing a job of stitching bags in Chennai for the last 10 years, the police said.
         At around 9 pm on August 8, a person called the Delhi International Airport Limited (DIAL) control room in Gurgaon and informed about a bomb at Terminal-2 of the airport.
         "The caller said he was speaking from Chennai and a woman called Zabina had reached the IGI Airport to leave for Dubai or Saudi Arabia. The caller also said the woman had planted a bomb in the flight," Deputy Commissioner of Police (Special Cell) Sanjeev Kumar Yadav said.
         Following this, the security at the airport was beefed up and a red alert issued. However, it turned out to be a hoax call and a criminal complaint was registered against the caller under section 506 (punishment for criminal intimidation) of the Indian Penal Code at Gurugram's Udhyog Vihar police station, the DCP said.
         Acting on a tip-off, the police arrested Nasrudeen from the Bawana area in the national capital on August 15, the officer said.
         Interrogation revealed that on August 8, when the accused was on his way to Chennai from Bihar by train, Zabina informed him that she was leaving for a foreign destination for a better life. Nasrudeen's efforts to stop her were in vain, Yadav said.
         In the evening, when Nasrudeen reached Zabina's maternal house in Chennai, he came to know that she was in Delhi and was going abroad. As a last chance to stop her, he searched the internet for the phone number of the Indira Gandhi International (IGI) Airport and made the hoax call, the police said. PTI NIT
RC
08172341
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.