नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बजट को विकास को गति देने वाला बजट बताया है.
अठावले ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट बहुत ही सुनहरा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के विकास के लिये संकल्प को दर्शाता है.
आपकों बता दें कि शनिवार के बजट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को 10,103.57 करोड़ आवंटित किया गया है, जबकि 2019 के बजट में 8,885 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.
बजट में अपने मंत्रालय के लिए आंवटित राशि पर खुशी जाहिर करते हुए अठावले ने कहा कि इससे समाज के निचले पायदान के लोगों को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में उनके मंत्रालय का यह खास ध्यान होगा कि नशा मुक्ति केंद्र, विदेशों में पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति, दिव्यांग जनों के लिए स्कूल और वृद्धाश्रम के लिए उनका मंत्रालय और बेहतर तरीके से काम कर सके.
यह भी पढ़ें- बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस
बजट में जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए अठावले ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो बजट पेश किया गया, यह जम्मू कश्मीर से लेकर नार्थ-ईस्ट तक रहने वाले लोगों के लिए सुनहरा और उन्हें न्याय देने वाला बजट है. साथ ही उन्होंने इस बजट को देश को विकास की राह पर ले जाने वाला बजट करार दिया.
वित्तमंत्री द्वारा एलआईसी की कुछ हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर अठावले ने साफ शब्दों में इसका समर्थन किया और कहा कि सरकार के पास कुछ ऐसी कम्पनियां हैं, जो ठीक तरीके से नहीं चल रही हैं और यदि राजस्व बढ़ाना है, तो ऐसा करना पड़ता है.