ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद पर नेताओं के बिगड़े बोल - Shivasena

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद पर नेताओं और संस्थाओं ने तीखी टिप्पणी दी है.

etvbharat
मंत्री, महाराष्ट्र
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 12:13 AM IST

बेलगावी : महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री मुशर्रफ हसन ने कर्नाटक पर भाषाई आधार पर उत्तेजना पैदा करने का आरोप लगाया है.

हसन से जब इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि कर्नाटक लगातार दो राज्यों के बीच में उत्तेजना पैदा किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कन्नड संस्था ने शिव सेना और एनसीपी के विधायकों को संबारा एयरपोर्ट पर प्रवेश करने पर बैन लगाने की मांग की थी. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि क्या कर्नाटक के राजनेताओं को महाराष्ट्र में यात्रा नहीं करना है.

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई तो हमारे देश की वित्तिय राजधानी है, जहां सब को जरुरत पड़ती रहती है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सराकर से मांग की के ऐसे भड़काउ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए.

आपको बतादें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

बेलगावी : महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री मुशर्रफ हसन ने कर्नाटक पर भाषाई आधार पर उत्तेजना पैदा करने का आरोप लगाया है.

हसन से जब इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि कर्नाटक लगातार दो राज्यों के बीच में उत्तेजना पैदा किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कन्नड संस्था ने शिव सेना और एनसीपी के विधायकों को संबारा एयरपोर्ट पर प्रवेश करने पर बैन लगाने की मांग की थी. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि क्या कर्नाटक के राजनेताओं को महाराष्ट्र में यात्रा नहीं करना है.

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई तो हमारे देश की वित्तिय राजधानी है, जहां सब को जरुरत पड़ती रहती है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सराकर से मांग की के ऐसे भड़काउ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए.

आपको बतादें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

Intro:Body:



Linguistic rape on Marathi people in Karnataka : Maharastra MLA



Belagavi : Linguistic rape is happening against Marathi people in Karnataka. It continues to fire Maharashtra Minister Musharraf Hassan has responded.



Kannada organizations were demanding Ban on entry to the Sambara Airport for Shivasena, NCP MLAs. He has responded to this in Belagavi, Does the Karnataka Politicians not visit Maharastra? Mumbai is the largest financial capital of the country. Bhimashankar Patil has issued a statement. action should be taken against those who make such statements.



It is not okay to do this when Yeddyurappa is CM. Karnataka-Maharastra Border issue is in the Supreme Court. Let us wait and see what the verdict is in the Supreme Court.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.