नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, 'जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं तो वह पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य होता है जिसमें पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान भी शामिल होता है'.
आर्मी चीफ बोले, 'इसलिए पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है. एक ऐसा क्षेत्र जिस पर पड़ोसी देश ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है.'
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आगे कहा कि 'जिस क्षेत्र पर पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, वह पाकिस्तानी सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं है बल्कि यह आतंकवादियों के कंट्रोल में है. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) वास्तव में पाकिस्तान का एक आतंकवादी नियंत्रित हिस्सा है.'
आतंकवाद से निपटने के लिए सेना को आधुनिक हथियार की आवश्यकता होती है. इस पर बोलते हुए आर्मी चीफ ने आगे कहा कि वे विश्वास दिलाना चाहते हैं कि दुनिया में उपलब्ध सबसे अच्छी राइफल सिग सॉयर इस साल के अंत तक थल सैनिकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी पाकिस्तान और पीओके को लेकर यह बात कही. इस दौरान सियाचीन वॉरियर्स पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया.