जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि हिंदू और मुसलमानों को एक दूसरे पर भरोसा करना होगा
इसके अलावा उन्होंने दोनों समुदायों से एक दूसरे में विश्वास रखने की अपील भी की.
खुर्शीद ने कहा, ' हिंदुत्व एवं इस्लाम दोनों में ही बहुत शानदार तत्व मौजूद हैं और वे मिलकर एक आदर्श पेश कर सकते हैं.'
खुर्शीद ने अपनी नई किताब ' विजिबल मुस्लिम, इनविजिबल सिटिजन' का यहां लोकार्पण किया.
पढ़ें- एकता के लिए समानता को अभिन्न बताने पर जोर दिया जा रहा है : खुर्शीद
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आजादी के बाद जब इसे लागू किया गया तो इसके पीछे एक उद्देश्य था.
हालांकि वर्षों बाद आरक्षण प्रणाली की समीक्षा की जानी चाहिए थी और मांग के अनुरूप इसमें बदलाव होना था लेकिन अब यह एक राजनीतिक एजेंडा बन गया है.
इससे पहले अपनी किताब के विमोचन के दौरान खुर्शीद ने कहा था कि निराशावादी बनने के लिए कोई खास कारण नहीं है लेकिन बात जब अल्पसंख्यक समुदाय की आती है तो कुछ चिंताए उठती हैं.
खुर्शीद ने कहा, 'अगर एक लोकतंत्र में असहमति एवं मतभेद के लिए जगह नहीं होगी तो उस लोकतंत्र पर सवाल उठने चाहिए. असहमति या मतभेद पर विचारों का आदान-प्रदान न हो पाना लोकतंत्र की त्रासदी है.'