ETV Bharat / bharat

पर्यटकों के लिए खुले हिमाचल के द्वार, सरकार सावधानी के साथ स्वागत को तैयार - हिमाचल सरकार

हिमाचल सरकार ने पर्यटकों से लेकर पर्यटन कारोबारियों तक के लिए दिशानिर्देश जारी कए हैं. जानें हिमाचल आने वाले पर्यटकों को इन दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

Himachal Pradesh open for tourism activities
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:43 PM IST

शिमला : करीब तीन महीने बाद हिमाचल सरकार ने पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोलने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने पर्यटकों से लेकर पर्यटन कारोबारियों तक के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत हिमाचल आने पर्यटकों को दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पर्यटकों के लिए सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश-

⦁ पर्यटकों को हिमाचल आने से कम से कम 48 घंटे पहले प्रदेश सरकार की ई-कोविड पास वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा

⦁ पर्यटकों को कम से कम पांच दिन के लिए होटल की बुकिंग करनी होगी

⦁ आईसीएमआर से पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए

⦁ मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्ज, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ फोन में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी

⦁ प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन, होटल बुकिंग समेत अन्य मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवानी होगी

⦁ रास्ते में प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही रुकने की अनुमति होगी

⦁ खुले में थूकने पर पाबंदी होगी

सरकार ने पर्यटकों के अलावा पर्यटन से जुड़े हर कारोबार के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं.

⦁ कोरोना संक्रमण को देखते हुए होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट या फूड आउटलेट के स्टाफ के लिए ट्रेनिंग अनिवार्य होगी

⦁ स्टाफ को आरोग्य सेतु एप, थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स, का इस्तेमाल करना होगा

⦁ पर्यटकों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था

⦁ हर सामान और जगह को बार-बार सेनिटाइज करना

⦁ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इंतजाम करना होगा

⦁ सार्वजनिक शौचालयों को बार-बार सेनिटाइज करना

⦁ क्या करें, क्या न करें समेत तमाम दिशा-निर्देशों के पोस्टर लगाना

⦁ पैक्ड फूड ले जाने के लिए अलग व्यवस्था करना

⦁ कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहन

⦁ टैक्सी चालकों के लिए भी ग्लव्स, मास्क पहनना जरूरी

⦁ टैक्सी में डिस्पोजल बैग्स, सेनिटाइजर होना जरूरी

⦁ एडवेंचर स्पोर्ट्स या वाटर स्पोर्ट्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग

⦁ एडवेंचर या वाटर स्पोर्ट्स में इस्तेमाल होने वाली हर चीज को बार-बार सेनिटाइज करना

⦁ नाव या राफ्ट में क्षमता के 60 फीसदी पर्यटक बैठेंगे

⦁ पैडल वाली नाव में सिर्फ 2 लोगों के बैठने की अनुमति

⦁ थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स पहनना जरूरी

⦁ म्यूजियम, पार्क, जू में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

⦁ क्षमता और भीड़ को देखते हुए बंदोबस्त करना

⦁ एडवेंचर पार्क में झूलों पर सिर्फ 60 फीसदी लोगों को अनुमति

⦁ फोटोग्राफर्स को मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स और टोपी पहनने जैसे तमाम सावधानी बरतनी होगी

⦁ पर्यटन स्थलों पर फोटो खिंचवाने के लिए कॉस्ट्यूम बदलने की इजाजत नहीं

गौरतलब है कि 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के साथ ही हिमाचल सरकार ने पर्यटकों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी थी. अब हिमाचल सरकार ने दिशानिर्देशों के साथ पर्यटन कारोबार को खोलने की अनुमति दी है ताकि कोरोना की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को कुछ राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम कारीगरों ने निखारा बजरंग बली का रूप, जाखू में खिल उठी हनुमान की मूर्त

शिमला : करीब तीन महीने बाद हिमाचल सरकार ने पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोलने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने पर्यटकों से लेकर पर्यटन कारोबारियों तक के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत हिमाचल आने पर्यटकों को दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पर्यटकों के लिए सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश-

⦁ पर्यटकों को हिमाचल आने से कम से कम 48 घंटे पहले प्रदेश सरकार की ई-कोविड पास वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा

⦁ पर्यटकों को कम से कम पांच दिन के लिए होटल की बुकिंग करनी होगी

⦁ आईसीएमआर से पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए

⦁ मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्ज, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ फोन में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी

⦁ प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन, होटल बुकिंग समेत अन्य मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवानी होगी

⦁ रास्ते में प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही रुकने की अनुमति होगी

⦁ खुले में थूकने पर पाबंदी होगी

सरकार ने पर्यटकों के अलावा पर्यटन से जुड़े हर कारोबार के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं.

⦁ कोरोना संक्रमण को देखते हुए होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट या फूड आउटलेट के स्टाफ के लिए ट्रेनिंग अनिवार्य होगी

⦁ स्टाफ को आरोग्य सेतु एप, थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स, का इस्तेमाल करना होगा

⦁ पर्यटकों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था

⦁ हर सामान और जगह को बार-बार सेनिटाइज करना

⦁ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इंतजाम करना होगा

⦁ सार्वजनिक शौचालयों को बार-बार सेनिटाइज करना

⦁ क्या करें, क्या न करें समेत तमाम दिशा-निर्देशों के पोस्टर लगाना

⦁ पैक्ड फूड ले जाने के लिए अलग व्यवस्था करना

⦁ कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहन

⦁ टैक्सी चालकों के लिए भी ग्लव्स, मास्क पहनना जरूरी

⦁ टैक्सी में डिस्पोजल बैग्स, सेनिटाइजर होना जरूरी

⦁ एडवेंचर स्पोर्ट्स या वाटर स्पोर्ट्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग

⦁ एडवेंचर या वाटर स्पोर्ट्स में इस्तेमाल होने वाली हर चीज को बार-बार सेनिटाइज करना

⦁ नाव या राफ्ट में क्षमता के 60 फीसदी पर्यटक बैठेंगे

⦁ पैडल वाली नाव में सिर्फ 2 लोगों के बैठने की अनुमति

⦁ थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स पहनना जरूरी

⦁ म्यूजियम, पार्क, जू में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

⦁ क्षमता और भीड़ को देखते हुए बंदोबस्त करना

⦁ एडवेंचर पार्क में झूलों पर सिर्फ 60 फीसदी लोगों को अनुमति

⦁ फोटोग्राफर्स को मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स और टोपी पहनने जैसे तमाम सावधानी बरतनी होगी

⦁ पर्यटन स्थलों पर फोटो खिंचवाने के लिए कॉस्ट्यूम बदलने की इजाजत नहीं

गौरतलब है कि 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के साथ ही हिमाचल सरकार ने पर्यटकों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी थी. अब हिमाचल सरकार ने दिशानिर्देशों के साथ पर्यटन कारोबार को खोलने की अनुमति दी है ताकि कोरोना की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को कुछ राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम कारीगरों ने निखारा बजरंग बली का रूप, जाखू में खिल उठी हनुमान की मूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.