ETV Bharat / bharat

पुणे में आयकर विभाग की छापेमारी : जब्त किये 9.55 करोड़ रुपये, सबसे बड़ी नकदी बरामदगी - Central Board of Direct Taxes on pune raid

आयकर विभाग ने पुणे में एक कारोबारी के घर छापेमारी की. हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कारोबारी का नाम नहीं बताया. गौरतलब है कि पुणे में आयकर विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी नगदी जब्त की है. पढ़ें पूरी खबर...

आयकर विभाग
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग ने करचोरी के एक मामले में महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में एक कारोबारी के खिलाफ छापेमारी कर 9.55 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. आयकर छापे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है.

सीबीडीटी ने कहा कि यह कार्रवाई चार नवंबर को की गयी. हालांकि, एजेंसी ने कारोबारी का नाम नहीं बताया.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, 'खुफिया सूचनाएं मिली कि कारोबारी के पास उसके निवास स्थान पर भारी मात्रा में नकदी उपलब्ध है और जिसे जल्दी ही ठिकाने लगाया जा सकता है.

इसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नकदी की उपलब्धता को लेकर जानकारियां जुटायी गयीं. इसके बाद कारोबारी के आवास और उसके कारोबारी परिसर की तलाशी के लिये एक वारंट जारी किया गया.'

पढ़ें-आयकर विभाग ने शशिकला के 1,600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की

सीबीडीटी ने कहा कि कारोबारी निर्माण, ठेके तथा रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में शामिल है. बोर्ड ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान 9.55 करोड़ रुपये की बिना हिसाब किताब की नकदी को जब्त किया गया.

आयकर विभाग द्वारा पुणे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हुई है. मामले में अभी जांच कार्य जारी है.

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग ने करचोरी के एक मामले में महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में एक कारोबारी के खिलाफ छापेमारी कर 9.55 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. आयकर छापे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है.

सीबीडीटी ने कहा कि यह कार्रवाई चार नवंबर को की गयी. हालांकि, एजेंसी ने कारोबारी का नाम नहीं बताया.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, 'खुफिया सूचनाएं मिली कि कारोबारी के पास उसके निवास स्थान पर भारी मात्रा में नकदी उपलब्ध है और जिसे जल्दी ही ठिकाने लगाया जा सकता है.

इसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नकदी की उपलब्धता को लेकर जानकारियां जुटायी गयीं. इसके बाद कारोबारी के आवास और उसके कारोबारी परिसर की तलाशी के लिये एक वारंट जारी किया गया.'

पढ़ें-आयकर विभाग ने शशिकला के 1,600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की

सीबीडीटी ने कहा कि कारोबारी निर्माण, ठेके तथा रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में शामिल है. बोर्ड ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान 9.55 करोड़ रुपये की बिना हिसाब किताब की नकदी को जब्त किया गया.

आयकर विभाग द्वारा पुणे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हुई है. मामले में अभी जांच कार्य जारी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL85
ITX-PUNE-CASH SEIZURE
Highest cash seizure of Rs 9.55 cr made by I-T in case against businessman in Pune: CBDT
          New Delhi, Nov 7 (PTI) The CBDT on Thursday said the Income Tax Department has made an all-time high cash seizure of Rs 9.55 crore in the Pune region of Maharashtra after it raided a local businessman in connection with a tax evasion case.
          The policy-making body of the department said the action was undertaken on November 4. It did not identify the entity.
          "Intelligence information was received that the businessman was in possession of a large amount of cash at his residence and that this cash was likely to be moved within a short span of time.
          "In a swift action, some preliminary discreet enquiries were made to ascertain the availability of cash and a single warrant was executed to search the residence of the individual along with survey at his business premises," the Central Board of Direct Taxes said in a statement.
          The assessees, it said, is in the business of construction, sub-contracting and real estate activities.
          During the search, an unaccounted cash of Rs 9.55 crore was seized, the CBDT said.
          "This is the highest cash seizure in Pune by the I-T department till date. Investigations in the case are still under progress," it said. PTI NES
AQS
11072122
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.