कोहिमा/इंफाल : लंबे समय से चली आ रही नगा राजनीतिक समस्या को खत्म करने के लिए 31 अक्टूबर को प्रस्तावित शांति वार्ता के अगले दौर के मद्देनजर नागालैंड और मणिपुर सरकारों ने अपने-अपने पुलिस बलों को 'हाई अलर्ट' पर रखा है.
कोहिमा में अधिकारियों ने कहा कि नागालैंड सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों और प्रशासनिक अधिकारियों को अगले आदेश तक अपनी तैनाती की जगह और क्षेत्राधिकार में रहने के लिए कहा है.
नागालैंड पुलिस मुख्यालय ने सभी तरह की छुट्टियां रद्द करते हुए सभी इकाई कमांडरों को चिकित्सा अवकाश को छोड़कर छुट्टी पर गये सभी अधिकारियों और कर्मियों को तुरंत वापस बुलाने के लिए कहा है.
पढ़ें : कश्मीर में अशांति फैलाने के पाकिस्तानी इरादों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल तैयार : राम माधव
राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नगाओं की कम संख्या वाले पड़ोसी राज्य मणिपुर में भी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और महिलाकर्मियों समेत बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को इंफाल में राजभवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि को नाकाम किया जा सके.
इससे पहले सात-दशक पुरानी नगा उग्रवाद समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए 24 अक्टूबर को हुई वार्ता बेनतीजा रही थी.