देहरादून: केदारनाथ धाम में सोमवार को हेलिपैड लैंडिंग करते वक्त एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में छह यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर यूटी एयर कंपनी का था. प्राथमिक जांच के मुताबिक हादसे का कारण लैंडिग के समय संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंडः राज्य का सबसे बड़ा पुल 'डोबरा चांठी' बनकर तैयार
गौरतलब है कि इस हादसे में हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है.