ETV Bharat / bharat

देखिए हिमाचल की वादियों में बर्फबारी का अदभुत नजारा - येलो और ऑरेंज अलर्ट पर हिमाचल प्रदेश

शिमला के रोहड़ू स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. आठ जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. वहीं किन्नौर में ग्लेशियर भी गिर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

heavy-snowfall-and-glacier-falling-in-kinnaur-himachal-pradesh
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:31 AM IST

शिमला : रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. आठ जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. वहीं किन्नौर में एक जगह ग्लेशियर के गिरने की भी सूचना है. इस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए.

बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है. हालांकि, मौसम विभाग ने अब भी यहां पांच जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.

बर्फबारी के बीच खंटू महाराज मंदिर में शांद यज्ञ

मौसम विभाग ने आज (सोमवार) 17 जनवरी तक 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 13 से 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है. रविवार से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी हो गई है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आई है. राजधानी शिमला में तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. केलांग में माइनस 11 और मनाली में भी तापमान माइनस में चल रहा है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया प्रदेश में पश्चिमी विक्षोप सक्रिय है, जिसका असर सोमवार से होने की संभाना है. सोमवार को पांच जिलों में बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा और 16 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

वहीं बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर गिरा, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व की तैयारियां जोरों पर

सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.

देखिए हिमाचल की वादियों में बर्फबारी का अदभुत नजारा

शिमला : रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. आठ जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. वहीं किन्नौर में एक जगह ग्लेशियर के गिरने की भी सूचना है. इस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए.

बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है. हालांकि, मौसम विभाग ने अब भी यहां पांच जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.

बर्फबारी के बीच खंटू महाराज मंदिर में शांद यज्ञ

मौसम विभाग ने आज (सोमवार) 17 जनवरी तक 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 13 से 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है. रविवार से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी हो गई है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आई है. राजधानी शिमला में तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. केलांग में माइनस 11 और मनाली में भी तापमान माइनस में चल रहा है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया प्रदेश में पश्चिमी विक्षोप सक्रिय है, जिसका असर सोमवार से होने की संभाना है. सोमवार को पांच जिलों में बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा और 16 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

वहीं बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर गिरा, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व की तैयारियां जोरों पर

सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.

Intro:Body:

SDFAAA


Conclusion:
Last Updated : Jan 13, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.