श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर 370 हटने के बाद पहली बार आजादी मनाने जा रहा है. बीते दिनों में घाटी में तनाव बना रहा है. इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर बकरीद के बाद आजादी मनाने की तैयारियां कर रहा है.
पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. घाटी में और सीमा के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ को हाई एलर्ट पर रखा गया है. पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलो की पेट्रोलिंग और वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है.
पढे़ं-जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, देखें वीडियो
तैयारियों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएसपी रमेश अंग्रल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सुरक्षा को लेकर की गई तैयैरियों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, हमने 15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्लान बनाया है. सीमा पर पुलिस सेना के साथ मिलकर काम कर रही है.