ETV Bharat / bharat

पूर्वी तट, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश के दौरान समुद्र के भी अशांत रहने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में विभाग ने मछुआरों को 9 और 10 अक्टूबर को अंडमान सागर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी है.

heavy rains expected in east coast  karnataka and telangana
कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन रविवार और सोमवार को ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश के तट तक और कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि भारी बारिश की वजह उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के मजबूत होना और पूर्वी तट की ओर बढ़ना है.

24 घंटे में और मजबूत होने की संभावना
आईएमडी ने बताया कि इस इलाके में कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार सुबह बना और इसके अगले 24 घंटे में और मजबूत होने की संभावना है. बता दें कि कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने का पहला चरण है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में ही तब्दील हो. हालांकि, सामान्यत: अक्टूबर के महीने में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनते हैं और पूर्वी तट से टकराते हैं.

रविवार और सोमवार को होगी बारिश तेज
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव और चक्रवाती हवा की वजह से अधिकतर इलाकों और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने यह भी बताया कि शनिवार से ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, भीतरी कर्नाटक और मराठवाड़ा में बारिश शुरू हो जाएगी और रायलसीमा को छोड़ बाकी इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश तेज होगी.

पढ़ें: देशभर में 8.93 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़

मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी सलाह
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान समुद्र के भी अशांत रहने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में विभाग ने मछुआरों को 9 और 10 अक्टूबर को अंडमान सागर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के अपतटीय क्षेत्र में भी रविवार से सोमवार दोपहर तक मछुआरों को नहीं जाने को कहा गया है. आईएमडी ने बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी में गए मछुआरों को भी तट पर लौटने की सलाह दी गई है.

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन रविवार और सोमवार को ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश के तट तक और कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि भारी बारिश की वजह उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के मजबूत होना और पूर्वी तट की ओर बढ़ना है.

24 घंटे में और मजबूत होने की संभावना
आईएमडी ने बताया कि इस इलाके में कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार सुबह बना और इसके अगले 24 घंटे में और मजबूत होने की संभावना है. बता दें कि कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने का पहला चरण है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में ही तब्दील हो. हालांकि, सामान्यत: अक्टूबर के महीने में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनते हैं और पूर्वी तट से टकराते हैं.

रविवार और सोमवार को होगी बारिश तेज
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव और चक्रवाती हवा की वजह से अधिकतर इलाकों और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने यह भी बताया कि शनिवार से ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, भीतरी कर्नाटक और मराठवाड़ा में बारिश शुरू हो जाएगी और रायलसीमा को छोड़ बाकी इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश तेज होगी.

पढ़ें: देशभर में 8.93 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़

मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी सलाह
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान समुद्र के भी अशांत रहने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में विभाग ने मछुआरों को 9 और 10 अक्टूबर को अंडमान सागर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के अपतटीय क्षेत्र में भी रविवार से सोमवार दोपहर तक मछुआरों को नहीं जाने को कहा गया है. आईएमडी ने बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी में गए मछुआरों को भी तट पर लौटने की सलाह दी गई है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.