पटना: लगातार हो रही बारिश से राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों का हाल बेहाल हो गया है. कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू बाइपास समेत कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो गई है.
घरों के आगे तालाब जैसी स्थिति
अशोक नगर में घरों के आगे तालाब जैसी स्थिति बन गई है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घुटने भर पानी से गुजर कर मोहल्लेवासी अपने आशियाने तक पहुंच रहे हैं.
पाटलिपुत्र कॉलोनी के भयावह हालात
गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों से पानी बाहर नहीं निकल रहा है. राजधानी का पॉश इलाका माने जानेवाले पाटलिपुत्र कॉलोनी में भी स्थिति बदतर हो गई है. घर से निकलते ही लोगों का सामना जलजमाव से हो रहा है.
निगम के डीजल पंप हुए फेल
बांकीपुर अंचल के वार्ड संख्या 47 के संदलपुर, वाचस्पति नगर, पंचवटी नगर, महावीर कॉलोनी और वार्ड संख्या-48 के नंद नगर कॉलोनी के साथ-साथ पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, बुद्ध मूर्ति आदि इलाकों में भयंकर जलजमाव है. इन मुहल्लों में निगम की ओर से डीजल पंप भी लगाये गये हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं. इससे समस्या खत्म नहीं हो रही है.
राजधानी के कई इलाके जलमग्न
राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, अशोकनगर, महेश नगर, कदम कुआं, लंगर टोली, दरियापुर, श्री कृष्णा पुरी, बोरिंग रोड के कई इलाके, पाटलिपुत्र कॉलोनी और बाईपास से सटे हनुमान नगर, भूतनाथ रोड समेत कई मोहल्ले पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. घरों में पानी घुस गया है. गाड़ियां पानी में डूबी है. सड़क पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. पटना में डीएम ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. नगर निगम के लिए इतना पानी निकालना मुसीबत बन गया है.
प्रशासन की टीम ने किया दौरा
बाढ़ पीड़ित इलाकों में जिला प्रशासन की टीम ने दौरा किया है. इसमें दीघा इलाके में बिंद टोली, दियारा, कलेक्ट्रेट घाट, एनआइटी समेत पटना सिटी के घाटों का निरीक्षण किया गया है.
कई नदियों के जलस्तर में होगी बढ़ोतरी
पढ़ेंः हैदराबाद में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 200 घरों में घुसा पानी
कई रेल ट्रैक पानी में डूबे
भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन के सभी रेल ट्रैक पानी में डूब गए हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि डीडीयू और पटना जंक्शन के बीच फिलहाल गाड़ियों का परिचालन बंद है. सिर्फ पटना जंक्शन से हावड़ा के बीच एक लाइन के जरिए धीरे-धीरे गाड़ियों को निकाला जा रहा है. लेकिन पटना से डीडीयू के बीच परिचालन फिलहाल बाधित है.
कौन-कौन सी गाड़ियां हुई प्रभावित
भारी बारिश से जमीन धंसने के कारण धनबाद मंडल के दिलवा- नाथगंज पर अप लाइन पर 2.45 से 4.30 बजे तक और डाउन लाइन पर देर रात 2.45 बजे से 06:30 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा.
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: कई इलाको में बारिश का कहर , अब तक 44 लोगों की मौत
समस्तीपुर मंडल का हाल
समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर किशनपुर और राम भद्रपुर के बीच पुल नंबर 12 के पास जमीन धंसने से तटबंध बह जाने के कारण ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है. ट्रेन संख्या 15284 दरभंगा में 5:59 से, ट्रेन संख्या 13185 मुक्तापुर में 5:50 से, ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा में 5:55 से, ट्रेन संख्या 15283 रुसेराघाट में 6:26 से, ट्रेन संख्या 15212 समस्तीपुर में 5:32 से रूकी है.
सोनपुर मंडल का हाल
सोनपुर मंडल में करपुरिग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने से रात साढ़े 12 बजे से डाउनलाइन के होम सिग्नल फेल होने की वजह से डाउन लाइन पर गाड़ियों को कॉलिंग ऑन सिग्नल के आधार पर लिया जा रहा है. इसके कारण कई गाड़ियां प्रभावित हुई है. इनमें ट्रेन नंबर 11061, 15530, 15 212, 63270 शामिल है.