ETV Bharat / bharat

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव - दिल्ली में जलभराव

water logging
जलभराव
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 12:55 PM IST

12:18 August 20

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव हो गया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

11:44 August 20

क्षेत्र में भारी बारिश से टूटी सड़क

water logging
धंस गई सड़क

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़क धंस गई.

10:42 August 20

गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश, जाम के हालात

जबरदस्त बारिश

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बुधवार रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव की मुसीबत ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वालों की टेंशन दोगुनी कर दी. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है.

जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया. इस बीच फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में जाम की स्थिति बनी हुई है. जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है.

10:15 August 20

मकान गिरने से तीन लोग घायल

मकान गिरा

लगातार बारिश के कारण मुल्तान नगर के हरि सिंह पार्क इलाके में एक मकान गिर गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक महिला गंभीर हैं, घटना के बाद पड़ोसियों ने खूब मदद की हालांकि पुलिस भी समय से पहुंच गई थी.

परिवार में 8 लोग रहते थे और मकान गिरने के बाद 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला को ज्यादा चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये मकान लगभग 40 साल पुराना है और लगातार बारिश के कारण ये गिर गया.   

10:09 August 20

भारी बारिश के बाद जलभराव, डूबी बस

डूबी बस

बीती रात से रुक रुक के बारिश हो रही है. साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लाद पुर रेलवे अंडरपास के नीचे पांच फीट तक पानी भर गया है, जिसकी वजह से एम बी रोड का ट्रैफिक बाधित हुआ है. इस दौरान एक बस अंडरपास के नीचे पानी में फंसी हुई है. द

10:02 August 20

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव लाइव

नई दिल्ली : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे.

गुरुग्राम में सुबह से भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर जलजमाव हो गया और मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा. गुरुग्राम में कुछ घंटे में 130 मिमी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बुधवार को दिन में बारिश के संबंध में दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मध्य भारत के हिस्सों में अगले पांच दिन में भारी बारिश की संभावना है.

पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के साकेत में जे-ब्लॉक में एक स्कूल की दीवार गिरने से सात कार क्षतिग्रस्त हो गईं.  

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि दिल्ली में किराड़ी, बुराड़ी और रोहिणी समेत 16 विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति रही.

सात विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरे और आठ स्थानों पर इमारतों के हिस्से गिर पड़े. सड़कों पर पानी की वजह से कई वाहन फंसे रहे और पुलिस कर्मी उन्हें हटाते देखे गए ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रह सके.

इसी तरह की स्थिति नोएडा में भी रही. कई मार्ग और आवासीय क्षेत्रों में पानी भर गया था. बहुमंजिला इमारतों में रहने वालों ने तलघर में पानी भरने की शिकायतें की. नोएडा के 62, 63, 10, 12, 32 सेक्टरों समेत गांवों में भी पानी भर गया था.

12:18 August 20

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव हो गया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

11:44 August 20

क्षेत्र में भारी बारिश से टूटी सड़क

water logging
धंस गई सड़क

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़क धंस गई.

10:42 August 20

गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश, जाम के हालात

जबरदस्त बारिश

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बुधवार रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव की मुसीबत ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वालों की टेंशन दोगुनी कर दी. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है.

जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया. इस बीच फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में जाम की स्थिति बनी हुई है. जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है.

10:15 August 20

मकान गिरने से तीन लोग घायल

मकान गिरा

लगातार बारिश के कारण मुल्तान नगर के हरि सिंह पार्क इलाके में एक मकान गिर गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक महिला गंभीर हैं, घटना के बाद पड़ोसियों ने खूब मदद की हालांकि पुलिस भी समय से पहुंच गई थी.

परिवार में 8 लोग रहते थे और मकान गिरने के बाद 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला को ज्यादा चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये मकान लगभग 40 साल पुराना है और लगातार बारिश के कारण ये गिर गया.   

10:09 August 20

भारी बारिश के बाद जलभराव, डूबी बस

डूबी बस

बीती रात से रुक रुक के बारिश हो रही है. साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लाद पुर रेलवे अंडरपास के नीचे पांच फीट तक पानी भर गया है, जिसकी वजह से एम बी रोड का ट्रैफिक बाधित हुआ है. इस दौरान एक बस अंडरपास के नीचे पानी में फंसी हुई है. द

10:02 August 20

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव लाइव

नई दिल्ली : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे.

गुरुग्राम में सुबह से भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर जलजमाव हो गया और मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा. गुरुग्राम में कुछ घंटे में 130 मिमी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बुधवार को दिन में बारिश के संबंध में दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मध्य भारत के हिस्सों में अगले पांच दिन में भारी बारिश की संभावना है.

पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के साकेत में जे-ब्लॉक में एक स्कूल की दीवार गिरने से सात कार क्षतिग्रस्त हो गईं.  

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि दिल्ली में किराड़ी, बुराड़ी और रोहिणी समेत 16 विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति रही.

सात विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरे और आठ स्थानों पर इमारतों के हिस्से गिर पड़े. सड़कों पर पानी की वजह से कई वाहन फंसे रहे और पुलिस कर्मी उन्हें हटाते देखे गए ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रह सके.

इसी तरह की स्थिति नोएडा में भी रही. कई मार्ग और आवासीय क्षेत्रों में पानी भर गया था. बहुमंजिला इमारतों में रहने वालों ने तलघर में पानी भरने की शिकायतें की. नोएडा के 62, 63, 10, 12, 32 सेक्टरों समेत गांवों में भी पानी भर गया था.

Last Updated : Aug 20, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.