बेंगलुरु : कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चित्रदुर्ग जिले के चलाकेरे तालुक के जाजूर गांव में मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. घटना में लड़की के पिता चालमेश, मां लक्ष्मी और भाई यश घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दावणगेरे जिले में बारिश के कारण हरिहर तालुक से संकलिपुरा-गुड्डदहल्ली गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पानी बह रहा है. धान और मकई सहित अन्य फसलें बारिश के पानी से बर्बाद हो रहे हैं, जिससे किसान संकट में हैं.
बेंगलुरु शहर के कई हिस्सों में 60 मिमी से अधिक की बारिश दर्ज की गई. मौमस विभाग ने पूर्वानुमान लगाया हैं कि सक्रिय मानसून कर्नाटक के दक्षिणी जिलों में शनिवार तक जारी रह सकते हैं.
पढ़ें- भड़कीं कंगना- मुंबई को बताया 'पाकिस्तान' और बीएमसी को 'बाबर'
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार को तटीय कर्नाटक के अलग अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.
इस बीच बारिश या गरज-चमक के साथ कुछ कुछ इलाकों में शनिवार तक बादल छाए रहेंगे. मौसम ने इस सप्ताह तापमान अधिकतम 30 से न्युनतम 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान जताया है.