ETV Bharat / bharat

पुणे में भारी बारिश का कहर जारी, 17 की मौत, चार लापता

पुणे भारी बारिश से जूझ रहा है. इसके चलते 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग लापता है. पढ़ें पूरी खबर...

पुणे बारिश
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:41 AM IST

पुणेः मुंबई के पुणे जिले में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है. इस वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग लापता है.

पुणे बारिश

पुणे में बारिश के कारण अरण्येश्वर क्षेत्र के टागेंवाली कॉलोनी में एक दीवार ढह गई है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य विभिन्न घटनाओं में 11 लोगों की मौत में हो गई है.

घटना की सूचना पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) का दल अरण्येश्वर कॉलोनी पहुंचा .

बता दें कि छह लोगों के शव को दमकल कर्मियों द्वारा खोज लिया गया है. चार लोग अभी भी लापता है.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के चलते मुबंई बेहाल, सभी स्कूलों को किया गया बंद

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग पानी के बहाव के साथ बह गए हैं. वहीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा बचाव कार्य जारी है.

पुणेः मुंबई के पुणे जिले में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है. इस वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग लापता है.

पुणे बारिश

पुणे में बारिश के कारण अरण्येश्वर क्षेत्र के टागेंवाली कॉलोनी में एक दीवार ढह गई है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य विभिन्न घटनाओं में 11 लोगों की मौत में हो गई है.

घटना की सूचना पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) का दल अरण्येश्वर कॉलोनी पहुंचा .

बता दें कि छह लोगों के शव को दमकल कर्मियों द्वारा खोज लिया गया है. चार लोग अभी भी लापता है.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के चलते मुबंई बेहाल, सभी स्कूलों को किया गया बंद

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग पानी के बहाव के साथ बह गए हैं. वहीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा बचाव कार्य जारी है.

Intro:Body:



Heavy rain continues in Pune on second day as well. So far 17 people have been killed throughout the district. A wall has been collapsed in Tangewali Coloney of Aranyeshwar area. 6 people have died due to wall collapse. And 11 more have been killed in various incidents. 

NDRF personnel have been called in the Aranyeshwar Colony area. Six dead bodies have been recovered by fire brigade personnel and 4 people are still missing. There are fears that some more people have been carried away with water.

Rescue operation is in process. 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.