ETV Bharat / bharat

FLOOD UPDATE: देश के कई हिस्सों में तेज बारिश- केरल में 31 और महाराष्ट्र में 27 की मौत - tamil nadu flood situation

देश के कई हिस्सों से बाढ़ की तस्वीरें
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:29 AM IST

01:32 August 10

गुजरात में सरदार सरोवर के 26 गेट खोले गये

नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध पर गेट लगाये जाने के दो साल से भी अधिक समय बाद ऊपर से काफी पानी आने पर शुक्रवार की सुबह को उसके 30 गेटों में 26 खोल दिये गये. गुजरात सरकार ने यह जानकारी दी.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए शुक्रवार को तड़के नर्मदा जिले में केवड़िया के समीप बांध पर पहुंचे.

राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के क्रमश: 18 और 11 दल लोगों की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये हैं.
 

22:16 August 09

राहत बचाव कार्य में सेना की दस टीमें लगी

मुंबई से सेना की दस टीमों ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और रायगढ़ क्षेत्रों कर रहीं बचाव कार्य.

22:14 August 09

महाराष्ट्र के सांगली जिले में जल जमाव

महाराष्ट्र के सांगली जिले में जलभराव के कारण 13000 से अधिक लोग प्रभावित हैं.

कोल्हापुर, सांगली और सतारा सहित 3 जिलों से अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

22:11 August 09

कोल्हापुर के सिरोल इलाके में बचाव अभियान जारी है.

कोल्हापुर में पहले से मौजूद टीमों के अलावा सांगली जिले में आज भारतीय नौसेना के 12 बचाव दल तैनात किए गए हैं.

22:06 August 09

महाराष्ट्र: पुणे के (सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और पुणे) में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है और 6 लापता हैं.

अब तक 2.85 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचया गया है.

21:48 August 09

मलप्पुरम में बचाव अभियान चल रहा है, 3 शवों को निकाला गया

कल मलप्पुरम जिले के नीलांबुर में कवलप्परा में भूस्खलन होने से लगभग 30 परिवारों के फंसे होने की आशंका है.बचाव दल आज घटनास्थल पर पहुंच गया है.फिलहाल खोज और बचाव अभियान जारी है। अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं.

21:42 August 09

एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने कहा, 'महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्य अब चिंता का मुख्य क्षेत्र हैं और एनडीआरएफ टीमों की अधिकतम तैनाती इन राज्यों में है'.

उन्होंने कहा, 'केरल में कुल मिलाकर स्थिति वास्तव में नहीं बिगड़ी है, लेकिन भारी बारिश के कारण वायनाड में भूस्खलन की घटना हुई थी'.

21:38 August 09

वायनाड जिले के मेप्पडी से जहां कल एक भूस्खलन हुआ था,अब तक कुल 6 शव बरामद किए गए हैं.

21:30 August 09

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश , राहत केंद्रों में 22,000 से अधिक लोग बारिश से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर है.

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश , राहत केंद्रों में 22,000 से अधिक लोगों को राहत केंद्रों में रखा गया.

बारिश से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर है.

21:23 August 09

केरल में बाढ़

एक भयावह दृश्य में, दो जंगली हाथियों को केरल में बाढ़ के पानी से बहते हुए देखा गया था.

हालांकि, चश्मदीदों ने कहा कि बाढ़ से जूझने के बाद दोनो हाथी दूसरी तरफ जाने में कामयाब रहे.

20:53 August 09

कर्नाटक, बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई; सीएम ने की मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

बी एस येदियुरप्पा ने आज कर्नाटक में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.

येदियुरप्पा ने मुधोल और बागलकोट में संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को 24 घंटे के भीतर पांच लाख रुपये दिए जाएं'.

पूरे राज्य में अब तक, बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में12 लोग मारे गए हैं.

20:47 August 09

नेत्रवती नदी का बढ़ा जल स्तर.

तटीय जिला दक्षिण कन्नड़ (मंगलुरु) में भारी वर्षा जारी रही.

नेतरवती नदी का बढ़ा जलस्तर .

नदी में तैर के नहाते लोग उन्होंने नेत्रवती नदी में कूद गए और बारिश के मौसम का आनंद लिया.

20:39 August 09

भूस्खलन में 4 लोगों की मौत

कर्नाटक के कोडागु जिले के कोरंगला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मोत हो गई.

पुलिस ने कहा, 'चार शव में से तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं,पांचवे की तलाश जारी है.

कोडागु में पिछले कुछ दिनों में तेज़ बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जिले का प्रसिद्ध भागगमंडल मंदिर वाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.

20:35 August 09

बाढ़ में बहा युवक

गड़क बाढ़ में बहा इंसान

मयूर तीर्थ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गडग जिले में मलप्रभा नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया.

20:26 August 09

बाढ़ प्रभावित इलाके में सेल्फी लेते लोग

नंजनगुड-ऊटी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मल्लाना मोल मठ पुलिस द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद ग्रामीणों के लिए सेल्फी स्पॉट बन गया है,मल्लाना मोले मठ में बाढ़ से कबिनी जलाशय से 1.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

20:19 August 09

सीएम बीएस येदियुरप्पा से मिलने आए ग्रामीणों पर गडग जिले के कोन्नूर  में पुलिस ने  किया लाठी चार्ज.ग्रामीण अपने क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के बारे में सीएम से बात करने आए थे.

20:10 August 09

बाढ़ के मुआयने के मिडिया से मुखातिब होते येदुरप्पा

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को बेलगावी और बागलकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों और 11 अगस्त को उत्तर कन्नड़ जिले का दौरा करेंगी.

14:23 August 09

कर्नाटकः बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने पहुंच रहे सीएम

कर्नाटक के सीएम बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री यहां बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. 
 

14:23 August 09

केरलः पेट्रोल पंप पर लगा जाम

वायनाड में पेट्रोल भरवाते लोग

बाढ़ के चलते कोल्हापुर में स्थित कुछ ऐसी बनी हुई है कि पेट्रोल पंप पर बुरी तरह जाम लग चुका है. 
 

14:03 August 09

केरल में 31 की मौत

केरल: केरल के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश के कारण 31 लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोगों को राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है. नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें वायनाड, मलप्पुरम, कन्नूर और इडुक्की सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने हालात की समीक्षा के लिए शुक्रवार सुबह एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. विजयन ने बताया कि 24 स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. एनडीआरएफ, पुलिस, दमकल कर्मी और वन अधिकारी बचाव अभियान में जुटे हैं.

महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:43 August 09

केरल UPDATE: वायनाड से 6 शव बरामद

keralaetvbharat
वायनाड जिले से 6 शव बरामद

वायनाड जिले के मेप्पडी से अब तक कुल 6 शव बरामद किए गए हैं.

बता दें इलाके में कल भूस्खलन हुआ था. 

13:41 August 09

केरल CM ने दी जानकारी

keralaetvbharat
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने साझा की जानकारी

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, 315 राहत शिविर लगाए गए हैं, 22000 लोग वहां हैं. इन शिविरों में ज्यादातर लोग वायनाड के हैं. राज्य भर में मरने वालों की संख्या 22 है. बारिश की तीव्रता कल कम होने की संभावना है लेकिन अगस्त 15 से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 

13:31 August 09

बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

mhaetvbharat
गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

देश भर में, विशेषकर केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एनडीआरएफ महानिदेशक, आपदा विभाग के अधिकारियों, वायु सेना और सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

13:22 August 09

महाराष्ट्रः कोल्हापुर बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित

कोल्हापुर बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित

कोल्हापुर बाढ़ से बुरी तरह से ग्रस्त है. बाढ़ के पानी से कोल्हापुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. 

13:12 August 09

कर्नाटकः बेलगाम में हेलीकॉप्टर द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू

बेलगाम में हेलीकॉप्टर के जरिये राहत बचाव कार्य जारी

बेलगाम में जहां बाढ़ और बारिश के तांडव के चलते हेलीकॉप्टर के जरिये बचाव कार्य किया जा रहा है. 

13:08 August 09

केरलः वाहन भी बाढ़ के आगोश में

केरल में वाहन बाढ़ के पानी में डूबे

केरल में कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह ग्रस्त हैं. बाढ़ के चलते इलाकों में पानी भर गया है. वाहनों को भी पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है. 

12:50 August 09

कर्नाटकः बेलगाम में 'बेलगाम' बाढ़

बेलगाम में बाढ़ से हाल बेहाल

बेलगाम में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन चुके हैं. 

12:41 August 09

मध्यप्रदेशः बाढ़ के चलते ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान

स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियां

लखनादौन से मेहगांव सिरोलीपार होते हुए कपारगढ़ तक लगभग 12 किलोमीटर की दूरी का रास्ता है जहाँ से ग्रामीण लोग ओर स्कूली बच्चों का लखनादौन आना जाना होता है और इसी रास्ते पर दो जगह नाला पड़ता है जो बारिश के चलते उफान पर है जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चे इस उफनते नाले के ऊपर से आने जाने को मजबूर हैं.

12:33 August 09

मध्यप्रदेशः उज्जैन में बाढ़ के चलते मंदिर डूबा

मध्यप्रदेश में बाढ़ के चलते मंदिर डूबा

उज्जैन में तेज बारिश के चलते राम घाट के सभी मंदिर जल मग्न दिखाई दिए. इसकी वजह से उज्जैन वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

जिसमें राम घाट स्थित कई मंदिर शिप्रा नदी में आई बाढ़ के कारण डूब गए वहीं शिप्रा नदी का छोटा पुल भी डूबा हुआ दिखाई दिया

लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के एटलस चौराहा नई सड़क तेलीवाड़ा चौराहा दानी गेट फ्री गंज सहित कई इलाके की रोड तेज बारिश के कारण पानी में डूब गई. 

उज्जैन के गंभीर डेम में भी लगातार पानी की आवक से डेम की क्षमता से अधिक पानी आने के कारण गंभीर डेम का फिलहाल एक गेट खोल दिया गया है इधर मौसम विभाग ने उज्जैनमे भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

वंही शहर के निचले इलाकों में पानी सड़कों पर जमा हो गया जिसके कारण आने जाने वाले रहवसियो को काफी दिक्कतों का सामना देखने को मिला उज्जैन मानसून के मौसम में कई दिनों से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर देखा गया इधर शहर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई उज्जैन शहर में अल सुबह तेज बारिश शुरू हुई तेज बारिश के चलते राम घाट के सभी मंदिर जल मग्न दिखाई दिए वंही शहर के निचले इलाकों में पानी सड़कों पर जमा हो गया जिसके कारण आने जाने वाले रहवसियो को काफी दिक्कतों का सामना देखने को मिला उज्जैन लंबे इंतजार के बाद उज्जैन में तेज बारिश का दौर देखने को मिला । ऐसे में आम लोगो को कुछ राहत तो मिली है लेकिन अल सुबह से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के एटलस चौराहा नई सड़क तेलीवाड़ा चौराहा दानी गेट फ्री गंज सहित कई इलाके की रोड तेज बारिश के कारण पानी में डूब गयी। जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । फिलहाल रुक रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है। उज्जैन के गंभीर डेम में भी लगातार पानी की आवक से डेम की क्षमता से अधिक पानी आने के कारण गंभीर डेम का फिलहाल एक गेट खोल दिया गया है इधर मौसम विभाग ने उज्जैनमे भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है

12:02 August 09

केरलः बाढ़ के चलते पुल बहा

keralaetvbharat
पुल से आवागमन हुआ ठप

केरल में बाढ़ के चलते पटाम्बी पुल से आवागमन ठप पड़ गया है.

बता दें भरथप्पुझा नदी के ओवरफ्लो होने से पुल बह गया है. 
 

12:00 August 09

महाराष्ट्रः किनी गांव में 500 से ज्यादा यात्री फंसे

maharashtraetvbharat
किनी गांव में 500 से ज्यादा यात्री फंसे

महाराष्ट्र के कई इलाके में भारी बारिश के चलते कोल्हापुर के किनी गांव में 500 से ज्यादा यात्री फंस गए हैं. 

10:24 August 09

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया

chattisgarhetvbharat
बीजापुर जिले में 15 लोगों को बचाया गया

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में गुदरा नाले से 15 लोगों को बचाया गया, जहां बारिश के कारण बाढ़ आने के बाद वे फंस गए थे. 

ये लोग बारसूर से दंतेवाड़ा के मांगरन गांव लौट रहे थे. 

10:20 August 09

उत्तराखंडः बादल फटने से एक महिला समेत बच्चे की मौत

uttarakhandetvbharat
उत्तराखंड में बादल फटने से महिला की मौत

उत्तराखंड: चमोली जिले के देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. 

बता दें इस घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई. 

बचाव दल और जिला प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं.

10:18 August 09

महाराष्ट्रः NDRF की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी

ndrfetvbharat
एनडीआरएफ के द्वारा बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमों द्वारा बचाव अभियान जारी है. 

10:06 August 09

केरलः वायनाड में लोगों को बचाया गया

keralaetvbharat
वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन की तस्वीरें

कल वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन हुआ. जिसके बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. 

वायनाड में मेप्पडी के पास पुथुमाला से NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा 54 लोगों को बचाया गया है.

आपको बता दें अब तक लगभग 100 लोगों को बचाया जा चुका है. 

10:03 August 09

केरलः घरों के भीतर घुसा बाढ़ का पानी

keralaetvbharat
केरल में घरों में घुसा पानी

केरल के एर्नाकुलम जिले के मुवाट्टुपुझा शहर में घरों में पानी घुस गया. बता दें यह क्षेत्र बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है. 

09:48 August 09

केरलः कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की पार्किंग में भरा पानी

कोच्चि हवाई अड्डे में घुसा पानी

केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरने के बाद उड़ानों का परिचालन रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

कोचीन इंटरनेशलन एअरपोर्ट लिमिटेड (CISL) की ओर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि बाढ़ के कारण पार्किंग क्षेत्र जलमग्न हो गया है, कोच्चि हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें नौ अगस्त सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. 
 

07:47 August 09

FLOOD UPDATE:09-08-2019- देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, केरल और महाराष्ट्र में बाढ़ से हालत गंभीर

देश के कई हिस्से बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त

नई दिल्लीः देश में केरल सहित कई राज्यों में बाढ़ से हाल बेहाल हैं. बाढ़ से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र ,केरल और तमिलनाडु में बाढ़ से हालत गंभीर बने हुए हैं भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है और गुरुवार को वर्षाजनित हादसों में 15 लोगों की मौत होने की खबरे हैं.

बता दें महाराष्ट्र के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

इन राज्यों में अगले दो दिन भीषण बारिश 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में अगले दो दिन में भीषण बारिश होने का अनुमान है. 

महाराष्ट्र में नाव पलटी
पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में बृहस्पतिवार को एक बचाव नौका के पलट जाने से नौ लोग डूब गए. 

देवेंद्र फडणवीस ने किया हवाई सर्वेक्षण 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद ये सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं जहां कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

शाह ने की फडनवीस से बात 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.  

नाव पलटने से 9 लोग डूबे 
एक अधिकारी ने बताया कि सांगली में राहत एवं बचाव कार्य में लगी एक नौका के पलट जाने से नौ लोग डूब गए और चार लापता हैं.

पुणे के मंडल आयुक्त दीपक म्हैसकर ने बताया कि यह दुर्घटना पालुस तहसील के ब्रहमनाल गांव के पास हुई जब एक नौका बाढ़ प्रभावित 30 से 32 लोगों को लेकर जा रही थी. 

उन्होंने कहा, अभी तक नौ शव मिल गए हैं. करीब 15 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. 

फडणवीस कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच कर्नाटक अलमाटी बांध से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमत हो गया है जो कि कृष्णा नदी पर बहाव में नीचे की ओर स्थित है. 

अधिकारी ने बताया कि फडणवीस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से बात की जो उत्तर कर्नाटक में अलमाटी बांध से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने को तैयार हो गए. 

महाराष्ट्र के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन जिलों में बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में अब तक 27 लोगों की मौत होने की खबर है. 

केरल के कई इलाके बाढ़ की चपेट में 
केरल के कई इलाकों में भारी बारिश से उत्तरी केरल बाढ़ की चपेट में हैं। यहां गुरुवार को विभिन्न हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. 

चार राज्यों में रेड अलर्ट 
मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. ये चार जिले भारी वर्षा और तेज हवाओं की चपेट में हैं. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के सूत्रों ने कहा कि यह अलर्ट इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड के लिए जारी किया गया है.  

राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं. 

यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है. 

तमिलनाडु में कोयंबटूर शहर में वर्षाजनित हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. नीलगिरि, थेनी, कोयम्बटूर, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी जिलों में भारी बारिश से इन जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है. 

कर्नाटक में वर्षा जनित हादसों में नौ लोग मारे गए हैं, जिनमें से छह लोग बेलगावी जिले से थे. 

प्रभावित जगहों से 43,858 लोगों को किया रेस्क्यू  
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बचाव दलों ने कर्नाटक के उत्तरी तटों के प्रभावित जिलों तथा मलनाड से 43,858 लोगों को बचाया है.

इस दल में अग्नि और आपातकालीन विभाग, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना शामिल है.

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. 

बाढ़ से बेहाल ओडिशा में हादसे में एक व्यक्ति मारा गया वहीं उसका बेटा पानी के तेज बहाव में बह गया. 

मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया कि बालासोर के नजदीक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार की दोपहर को यह कमजोर पड़ गया. 

गोवा, गुजरात और मेघालय में भी बारिश से हालात खराब हैं. 
 

01:32 August 10

गुजरात में सरदार सरोवर के 26 गेट खोले गये

नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध पर गेट लगाये जाने के दो साल से भी अधिक समय बाद ऊपर से काफी पानी आने पर शुक्रवार की सुबह को उसके 30 गेटों में 26 खोल दिये गये. गुजरात सरकार ने यह जानकारी दी.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए शुक्रवार को तड़के नर्मदा जिले में केवड़िया के समीप बांध पर पहुंचे.

राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के क्रमश: 18 और 11 दल लोगों की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये हैं.
 

22:16 August 09

राहत बचाव कार्य में सेना की दस टीमें लगी

मुंबई से सेना की दस टीमों ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और रायगढ़ क्षेत्रों कर रहीं बचाव कार्य.

22:14 August 09

महाराष्ट्र के सांगली जिले में जल जमाव

महाराष्ट्र के सांगली जिले में जलभराव के कारण 13000 से अधिक लोग प्रभावित हैं.

कोल्हापुर, सांगली और सतारा सहित 3 जिलों से अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

22:11 August 09

कोल्हापुर के सिरोल इलाके में बचाव अभियान जारी है.

कोल्हापुर में पहले से मौजूद टीमों के अलावा सांगली जिले में आज भारतीय नौसेना के 12 बचाव दल तैनात किए गए हैं.

22:06 August 09

महाराष्ट्र: पुणे के (सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और पुणे) में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है और 6 लापता हैं.

अब तक 2.85 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचया गया है.

21:48 August 09

मलप्पुरम में बचाव अभियान चल रहा है, 3 शवों को निकाला गया

कल मलप्पुरम जिले के नीलांबुर में कवलप्परा में भूस्खलन होने से लगभग 30 परिवारों के फंसे होने की आशंका है.बचाव दल आज घटनास्थल पर पहुंच गया है.फिलहाल खोज और बचाव अभियान जारी है। अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं.

21:42 August 09

एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने कहा, 'महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्य अब चिंता का मुख्य क्षेत्र हैं और एनडीआरएफ टीमों की अधिकतम तैनाती इन राज्यों में है'.

उन्होंने कहा, 'केरल में कुल मिलाकर स्थिति वास्तव में नहीं बिगड़ी है, लेकिन भारी बारिश के कारण वायनाड में भूस्खलन की घटना हुई थी'.

21:38 August 09

वायनाड जिले के मेप्पडी से जहां कल एक भूस्खलन हुआ था,अब तक कुल 6 शव बरामद किए गए हैं.

21:30 August 09

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश , राहत केंद्रों में 22,000 से अधिक लोग बारिश से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर है.

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश , राहत केंद्रों में 22,000 से अधिक लोगों को राहत केंद्रों में रखा गया.

बारिश से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर है.

21:23 August 09

केरल में बाढ़

एक भयावह दृश्य में, दो जंगली हाथियों को केरल में बाढ़ के पानी से बहते हुए देखा गया था.

हालांकि, चश्मदीदों ने कहा कि बाढ़ से जूझने के बाद दोनो हाथी दूसरी तरफ जाने में कामयाब रहे.

20:53 August 09

कर्नाटक, बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई; सीएम ने की मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

बी एस येदियुरप्पा ने आज कर्नाटक में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.

येदियुरप्पा ने मुधोल और बागलकोट में संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को 24 घंटे के भीतर पांच लाख रुपये दिए जाएं'.

पूरे राज्य में अब तक, बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में12 लोग मारे गए हैं.

20:47 August 09

नेत्रवती नदी का बढ़ा जल स्तर.

तटीय जिला दक्षिण कन्नड़ (मंगलुरु) में भारी वर्षा जारी रही.

नेतरवती नदी का बढ़ा जलस्तर .

नदी में तैर के नहाते लोग उन्होंने नेत्रवती नदी में कूद गए और बारिश के मौसम का आनंद लिया.

20:39 August 09

भूस्खलन में 4 लोगों की मौत

कर्नाटक के कोडागु जिले के कोरंगला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मोत हो गई.

पुलिस ने कहा, 'चार शव में से तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं,पांचवे की तलाश जारी है.

कोडागु में पिछले कुछ दिनों में तेज़ बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जिले का प्रसिद्ध भागगमंडल मंदिर वाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.

20:35 August 09

बाढ़ में बहा युवक

गड़क बाढ़ में बहा इंसान

मयूर तीर्थ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गडग जिले में मलप्रभा नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया.

20:26 August 09

बाढ़ प्रभावित इलाके में सेल्फी लेते लोग

नंजनगुड-ऊटी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मल्लाना मोल मठ पुलिस द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद ग्रामीणों के लिए सेल्फी स्पॉट बन गया है,मल्लाना मोले मठ में बाढ़ से कबिनी जलाशय से 1.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

20:19 August 09

सीएम बीएस येदियुरप्पा से मिलने आए ग्रामीणों पर गडग जिले के कोन्नूर  में पुलिस ने  किया लाठी चार्ज.ग्रामीण अपने क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के बारे में सीएम से बात करने आए थे.

20:10 August 09

बाढ़ के मुआयने के मिडिया से मुखातिब होते येदुरप्पा

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को बेलगावी और बागलकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों और 11 अगस्त को उत्तर कन्नड़ जिले का दौरा करेंगी.

14:23 August 09

कर्नाटकः बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने पहुंच रहे सीएम

कर्नाटक के सीएम बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री यहां बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. 
 

14:23 August 09

केरलः पेट्रोल पंप पर लगा जाम

वायनाड में पेट्रोल भरवाते लोग

बाढ़ के चलते कोल्हापुर में स्थित कुछ ऐसी बनी हुई है कि पेट्रोल पंप पर बुरी तरह जाम लग चुका है. 
 

14:03 August 09

केरल में 31 की मौत

केरल: केरल के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश के कारण 31 लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोगों को राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है. नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें वायनाड, मलप्पुरम, कन्नूर और इडुक्की सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने हालात की समीक्षा के लिए शुक्रवार सुबह एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. विजयन ने बताया कि 24 स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. एनडीआरएफ, पुलिस, दमकल कर्मी और वन अधिकारी बचाव अभियान में जुटे हैं.

महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:43 August 09

केरल UPDATE: वायनाड से 6 शव बरामद

keralaetvbharat
वायनाड जिले से 6 शव बरामद

वायनाड जिले के मेप्पडी से अब तक कुल 6 शव बरामद किए गए हैं.

बता दें इलाके में कल भूस्खलन हुआ था. 

13:41 August 09

केरल CM ने दी जानकारी

keralaetvbharat
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने साझा की जानकारी

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, 315 राहत शिविर लगाए गए हैं, 22000 लोग वहां हैं. इन शिविरों में ज्यादातर लोग वायनाड के हैं. राज्य भर में मरने वालों की संख्या 22 है. बारिश की तीव्रता कल कम होने की संभावना है लेकिन अगस्त 15 से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 

13:31 August 09

बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

mhaetvbharat
गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

देश भर में, विशेषकर केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एनडीआरएफ महानिदेशक, आपदा विभाग के अधिकारियों, वायु सेना और सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

13:22 August 09

महाराष्ट्रः कोल्हापुर बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित

कोल्हापुर बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित

कोल्हापुर बाढ़ से बुरी तरह से ग्रस्त है. बाढ़ के पानी से कोल्हापुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. 

13:12 August 09

कर्नाटकः बेलगाम में हेलीकॉप्टर द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू

बेलगाम में हेलीकॉप्टर के जरिये राहत बचाव कार्य जारी

बेलगाम में जहां बाढ़ और बारिश के तांडव के चलते हेलीकॉप्टर के जरिये बचाव कार्य किया जा रहा है. 

13:08 August 09

केरलः वाहन भी बाढ़ के आगोश में

केरल में वाहन बाढ़ के पानी में डूबे

केरल में कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह ग्रस्त हैं. बाढ़ के चलते इलाकों में पानी भर गया है. वाहनों को भी पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है. 

12:50 August 09

कर्नाटकः बेलगाम में 'बेलगाम' बाढ़

बेलगाम में बाढ़ से हाल बेहाल

बेलगाम में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन चुके हैं. 

12:41 August 09

मध्यप्रदेशः बाढ़ के चलते ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान

स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियां

लखनादौन से मेहगांव सिरोलीपार होते हुए कपारगढ़ तक लगभग 12 किलोमीटर की दूरी का रास्ता है जहाँ से ग्रामीण लोग ओर स्कूली बच्चों का लखनादौन आना जाना होता है और इसी रास्ते पर दो जगह नाला पड़ता है जो बारिश के चलते उफान पर है जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चे इस उफनते नाले के ऊपर से आने जाने को मजबूर हैं.

12:33 August 09

मध्यप्रदेशः उज्जैन में बाढ़ के चलते मंदिर डूबा

मध्यप्रदेश में बाढ़ के चलते मंदिर डूबा

उज्जैन में तेज बारिश के चलते राम घाट के सभी मंदिर जल मग्न दिखाई दिए. इसकी वजह से उज्जैन वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

जिसमें राम घाट स्थित कई मंदिर शिप्रा नदी में आई बाढ़ के कारण डूब गए वहीं शिप्रा नदी का छोटा पुल भी डूबा हुआ दिखाई दिया

लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के एटलस चौराहा नई सड़क तेलीवाड़ा चौराहा दानी गेट फ्री गंज सहित कई इलाके की रोड तेज बारिश के कारण पानी में डूब गई. 

उज्जैन के गंभीर डेम में भी लगातार पानी की आवक से डेम की क्षमता से अधिक पानी आने के कारण गंभीर डेम का फिलहाल एक गेट खोल दिया गया है इधर मौसम विभाग ने उज्जैनमे भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

वंही शहर के निचले इलाकों में पानी सड़कों पर जमा हो गया जिसके कारण आने जाने वाले रहवसियो को काफी दिक्कतों का सामना देखने को मिला उज्जैन मानसून के मौसम में कई दिनों से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर देखा गया इधर शहर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई उज्जैन शहर में अल सुबह तेज बारिश शुरू हुई तेज बारिश के चलते राम घाट के सभी मंदिर जल मग्न दिखाई दिए वंही शहर के निचले इलाकों में पानी सड़कों पर जमा हो गया जिसके कारण आने जाने वाले रहवसियो को काफी दिक्कतों का सामना देखने को मिला उज्जैन लंबे इंतजार के बाद उज्जैन में तेज बारिश का दौर देखने को मिला । ऐसे में आम लोगो को कुछ राहत तो मिली है लेकिन अल सुबह से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के एटलस चौराहा नई सड़क तेलीवाड़ा चौराहा दानी गेट फ्री गंज सहित कई इलाके की रोड तेज बारिश के कारण पानी में डूब गयी। जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । फिलहाल रुक रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है। उज्जैन के गंभीर डेम में भी लगातार पानी की आवक से डेम की क्षमता से अधिक पानी आने के कारण गंभीर डेम का फिलहाल एक गेट खोल दिया गया है इधर मौसम विभाग ने उज्जैनमे भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है

12:02 August 09

केरलः बाढ़ के चलते पुल बहा

keralaetvbharat
पुल से आवागमन हुआ ठप

केरल में बाढ़ के चलते पटाम्बी पुल से आवागमन ठप पड़ गया है.

बता दें भरथप्पुझा नदी के ओवरफ्लो होने से पुल बह गया है. 
 

12:00 August 09

महाराष्ट्रः किनी गांव में 500 से ज्यादा यात्री फंसे

maharashtraetvbharat
किनी गांव में 500 से ज्यादा यात्री फंसे

महाराष्ट्र के कई इलाके में भारी बारिश के चलते कोल्हापुर के किनी गांव में 500 से ज्यादा यात्री फंस गए हैं. 

10:24 August 09

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया

chattisgarhetvbharat
बीजापुर जिले में 15 लोगों को बचाया गया

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में गुदरा नाले से 15 लोगों को बचाया गया, जहां बारिश के कारण बाढ़ आने के बाद वे फंस गए थे. 

ये लोग बारसूर से दंतेवाड़ा के मांगरन गांव लौट रहे थे. 

10:20 August 09

उत्तराखंडः बादल फटने से एक महिला समेत बच्चे की मौत

uttarakhandetvbharat
उत्तराखंड में बादल फटने से महिला की मौत

उत्तराखंड: चमोली जिले के देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. 

बता दें इस घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई. 

बचाव दल और जिला प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं.

10:18 August 09

महाराष्ट्रः NDRF की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी

ndrfetvbharat
एनडीआरएफ के द्वारा बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमों द्वारा बचाव अभियान जारी है. 

10:06 August 09

केरलः वायनाड में लोगों को बचाया गया

keralaetvbharat
वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन की तस्वीरें

कल वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन हुआ. जिसके बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. 

वायनाड में मेप्पडी के पास पुथुमाला से NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा 54 लोगों को बचाया गया है.

आपको बता दें अब तक लगभग 100 लोगों को बचाया जा चुका है. 

10:03 August 09

केरलः घरों के भीतर घुसा बाढ़ का पानी

keralaetvbharat
केरल में घरों में घुसा पानी

केरल के एर्नाकुलम जिले के मुवाट्टुपुझा शहर में घरों में पानी घुस गया. बता दें यह क्षेत्र बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है. 

09:48 August 09

केरलः कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की पार्किंग में भरा पानी

कोच्चि हवाई अड्डे में घुसा पानी

केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरने के बाद उड़ानों का परिचालन रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

कोचीन इंटरनेशलन एअरपोर्ट लिमिटेड (CISL) की ओर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि बाढ़ के कारण पार्किंग क्षेत्र जलमग्न हो गया है, कोच्चि हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें नौ अगस्त सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. 
 

07:47 August 09

FLOOD UPDATE:09-08-2019- देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, केरल और महाराष्ट्र में बाढ़ से हालत गंभीर

देश के कई हिस्से बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त

नई दिल्लीः देश में केरल सहित कई राज्यों में बाढ़ से हाल बेहाल हैं. बाढ़ से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र ,केरल और तमिलनाडु में बाढ़ से हालत गंभीर बने हुए हैं भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है और गुरुवार को वर्षाजनित हादसों में 15 लोगों की मौत होने की खबरे हैं.

बता दें महाराष्ट्र के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

इन राज्यों में अगले दो दिन भीषण बारिश 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में अगले दो दिन में भीषण बारिश होने का अनुमान है. 

महाराष्ट्र में नाव पलटी
पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में बृहस्पतिवार को एक बचाव नौका के पलट जाने से नौ लोग डूब गए. 

देवेंद्र फडणवीस ने किया हवाई सर्वेक्षण 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद ये सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं जहां कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

शाह ने की फडनवीस से बात 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.  

नाव पलटने से 9 लोग डूबे 
एक अधिकारी ने बताया कि सांगली में राहत एवं बचाव कार्य में लगी एक नौका के पलट जाने से नौ लोग डूब गए और चार लापता हैं.

पुणे के मंडल आयुक्त दीपक म्हैसकर ने बताया कि यह दुर्घटना पालुस तहसील के ब्रहमनाल गांव के पास हुई जब एक नौका बाढ़ प्रभावित 30 से 32 लोगों को लेकर जा रही थी. 

उन्होंने कहा, अभी तक नौ शव मिल गए हैं. करीब 15 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. 

फडणवीस कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच कर्नाटक अलमाटी बांध से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमत हो गया है जो कि कृष्णा नदी पर बहाव में नीचे की ओर स्थित है. 

अधिकारी ने बताया कि फडणवीस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से बात की जो उत्तर कर्नाटक में अलमाटी बांध से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने को तैयार हो गए. 

महाराष्ट्र के पांच पश्चिमी जिलों में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन जिलों में बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में अब तक 27 लोगों की मौत होने की खबर है. 

केरल के कई इलाके बाढ़ की चपेट में 
केरल के कई इलाकों में भारी बारिश से उत्तरी केरल बाढ़ की चपेट में हैं। यहां गुरुवार को विभिन्न हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. 

चार राज्यों में रेड अलर्ट 
मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. ये चार जिले भारी वर्षा और तेज हवाओं की चपेट में हैं. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के सूत्रों ने कहा कि यह अलर्ट इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड के लिए जारी किया गया है.  

राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं. 

यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है. 

तमिलनाडु में कोयंबटूर शहर में वर्षाजनित हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. नीलगिरि, थेनी, कोयम्बटूर, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी जिलों में भारी बारिश से इन जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है. 

कर्नाटक में वर्षा जनित हादसों में नौ लोग मारे गए हैं, जिनमें से छह लोग बेलगावी जिले से थे. 

प्रभावित जगहों से 43,858 लोगों को किया रेस्क्यू  
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बचाव दलों ने कर्नाटक के उत्तरी तटों के प्रभावित जिलों तथा मलनाड से 43,858 लोगों को बचाया है.

इस दल में अग्नि और आपातकालीन विभाग, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना शामिल है.

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. 

बाढ़ से बेहाल ओडिशा में हादसे में एक व्यक्ति मारा गया वहीं उसका बेटा पानी के तेज बहाव में बह गया. 

मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया कि बालासोर के नजदीक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार की दोपहर को यह कमजोर पड़ गया. 

गोवा, गुजरात और मेघालय में भी बारिश से हालात खराब हैं. 
 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.