ETV Bharat / bharat

भूस्खलन से 61 मौतें, दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कों पर नाव चलाने की नौबत

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 6:39 PM IST

rain
भारी बारिश की चेतावनी जारी

16:24 August 19

उत्तर प्रदेश : लचर सिस्टम-बदहाल व्यवस्था, मरीज को यूं अस्पताल ले जाने को मजबूर परिजन

फर्रुखाबाद में मरीज को चारपाई पर अस्पताल ले जाते परिजन.

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले में आई बाढ़ से लोगों को हर दिन नई परेशानी से जूझना पड़ रहा है. थाना राजेपुर के बाढ़ प्रभावित कंचनपुर-सबलपुर गांव के हालात इस समय चौंकाने वाले हैं. यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो प्रशासन की खामियां दर्शाता है. वीडियो में बाढ़ पीड़ित परिवार कमर तक भरे पानी के बीच से एक बीमार बुजुर्ग महिला को चारपाई पर निजी अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.

उफना रही गंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. नदियों में आई बाढ़ का पानी तटवर्ती गांवों में भर गया है. कई संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. इसी बीच मंगलवार को कंचनपुर-सबलपुर निवासी विजय कुमार की पत्नी विद्यावती की तबीयत खराब हो गई. नाव न होने के कारण परिजन चारपाई पर लिटाकर विद्यावती को सड़क तक ले आए और दवा दिलाने के बाद चारपाई से ही घर ले गए. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीमार वृद्ध महिला को चारपाई पर लिटाकर उसके परिवार के कुछ लोग रास्ते में कमर तक भरे पानी के बीच कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं.

खतरे के निशान के पार गंगा का जलस्तर
गंगा का जलस्तर 136.90 मीटर पर पहुंच गया है, जोकि खतरे के निशान 137.10 मीटर से मात्र 20 सेंटीमीटर ही दूर है. नरौरा बांध से गंगा में 1,39,398 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अभी गंगा का जलस्तर और भी बढ़ने की आशंका है, जबकि रामगंगा का जलस्तर 55 सेंटीमीटर बढ़ने से 135.35 मीटर पर पहुंच गया है. खोह हरेली और रामनगर से रामगंगा में 10,404 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

जनपद के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. उनका जिला मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूट चुका है, इसके बावजूद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह बाढ़ जैसी स्थिति जनपद में न होने की बात कह रहे हैं. डीएम का दावा है कि बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. अब पानी कम होना शुरू हो जाएगा. फिलहाल बाढ़ की अभी स्थिति नहीं है. अभी खतरे के निशान तक पानी पहुंचा है.

15:54 August 19

गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव

गुरुग्राम में जलभराव.

हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. इसके बाद गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी के पास सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे आम-जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 

14:50 August 19

दिल्ली में भारी बारिश से कई दीवारें क्षतिग्रस्त

भारी बारिश से दीवारें क्षतिग्रस्त, गाड़ियों को भी नुकसान

14:49 August 19

हरियाणा में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव

हरियाणा में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे जलमग्न हो गया. एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भी पानी भर जाने से कई दोपहिया वाहन चालक यहां फंस गए. वहीं जलभराव के चलते कई वाहन बंद हो गए. एक्सप्रेस-वे पर जलभराव होने से काफी देर तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर दस मिनट का सफर लोगों ने एक घंटे में तय किया. 

हर साल बारिश के मौसम से पहले नहर नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. अधिकारियों द्वारा जनता को आश्वासन दिया जाता है कि बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन मौसम की पहली बारिश में ही अधिकारियों के सारे वादे बह जाते हैं. लोगों को हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है.

12:39 August 19

दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई. भारत का मौसम विभाग (आईएमडी) 25 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी कर रहा है.

12:38 August 19

पानी-पानी हुआ हरियाणा

हरियाणा के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा

हरियाणा के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी में जलभराव. कॉलोनी में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

12:36 August 19

कर्नाटक में बारिश का कहर

कर्नाटक में बाढ़

कर्नाटक में लगातार बारिश के बाद बेलगावी जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनने और भूस्खलन होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के मलनाड, तटीय और उत्तर आंतरिक क्षेत्रों में कई स्थान बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

12:27 August 19

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जलभराव

दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लबालब पानी भर गया, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा. आने-जाने वाले राहगीरों को जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

12:20 August 19

कर्नाटक में बाढ़

कर्नाटक में बाढ़

07:42 August 19

मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की

नई दिल्ली : केरल में बीते मंगलवार को तीन और शव बरामद होने से राज्य में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई. वहीं, बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस बीच, कश्मीर घाटी में रातभर बारिश हुई जिससे शुष्क मौसम से लोगों को निजात मिली.

उधर, ओडिशा में बारिश में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत मिले. सबसे अधिक प्रभावित मलकानगिरी जिले में 321 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 933 गांव प्रभावित हुए हैं.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई.

मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

गंगा, घाघरा, पंचगंगा और गोदावरी नदी सहित प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

भूस्खलन से प्रभावित केरल में तीन और शव बरामद किए गए हैं. इनमें से एक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

बिहार के हालात
गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक जैसी प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 16 जिलों में 81.59 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में कई राज्य प्रभावित
इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि, इस साल उत्तर प्रदेश में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है और राज्य के 16 जिले प्रभावित हैं.

कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

राहत आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि राज्य के 16 जिलों के कुल 838 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

कर्नाटक में डूबते लोगों को बचाने का प्रयास
कर्नाटक के रायचूर जिले में कृष्णा नदी पार करने का प्रयास करते समय नाव डूब जाने से छह वर्षीय लड़की सहित चार लोग बीते मंगलवार को लापता हो गए.

कर्नाटक आपदा प्रबंधन आयुक्त ने कहा कि, 'नौ लोगों को बचा लिया गया है, चार अब भी लापता हैं. लापता लोगों की खोज जारी है.'

आंध्र प्रदेश में बाढ़ की चपेट में कई गांव
आंध्र प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि कई गांवों का संपर्क कट गया है. हालांकि गोदावरी नदी में पानी बीते मंगलवार को घटने लगा.

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दोनों जिलों का दोपहर के समय हवाई सर्वेक्षण किया.

16:24 August 19

उत्तर प्रदेश : लचर सिस्टम-बदहाल व्यवस्था, मरीज को यूं अस्पताल ले जाने को मजबूर परिजन

फर्रुखाबाद में मरीज को चारपाई पर अस्पताल ले जाते परिजन.

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले में आई बाढ़ से लोगों को हर दिन नई परेशानी से जूझना पड़ रहा है. थाना राजेपुर के बाढ़ प्रभावित कंचनपुर-सबलपुर गांव के हालात इस समय चौंकाने वाले हैं. यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो प्रशासन की खामियां दर्शाता है. वीडियो में बाढ़ पीड़ित परिवार कमर तक भरे पानी के बीच से एक बीमार बुजुर्ग महिला को चारपाई पर निजी अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.

उफना रही गंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. नदियों में आई बाढ़ का पानी तटवर्ती गांवों में भर गया है. कई संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. इसी बीच मंगलवार को कंचनपुर-सबलपुर निवासी विजय कुमार की पत्नी विद्यावती की तबीयत खराब हो गई. नाव न होने के कारण परिजन चारपाई पर लिटाकर विद्यावती को सड़क तक ले आए और दवा दिलाने के बाद चारपाई से ही घर ले गए. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीमार वृद्ध महिला को चारपाई पर लिटाकर उसके परिवार के कुछ लोग रास्ते में कमर तक भरे पानी के बीच कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं.

खतरे के निशान के पार गंगा का जलस्तर
गंगा का जलस्तर 136.90 मीटर पर पहुंच गया है, जोकि खतरे के निशान 137.10 मीटर से मात्र 20 सेंटीमीटर ही दूर है. नरौरा बांध से गंगा में 1,39,398 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अभी गंगा का जलस्तर और भी बढ़ने की आशंका है, जबकि रामगंगा का जलस्तर 55 सेंटीमीटर बढ़ने से 135.35 मीटर पर पहुंच गया है. खोह हरेली और रामनगर से रामगंगा में 10,404 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

जनपद के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. उनका जिला मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूट चुका है, इसके बावजूद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह बाढ़ जैसी स्थिति जनपद में न होने की बात कह रहे हैं. डीएम का दावा है कि बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. अब पानी कम होना शुरू हो जाएगा. फिलहाल बाढ़ की अभी स्थिति नहीं है. अभी खतरे के निशान तक पानी पहुंचा है.

15:54 August 19

गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव

गुरुग्राम में जलभराव.

हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. इसके बाद गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी के पास सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे आम-जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 

14:50 August 19

दिल्ली में भारी बारिश से कई दीवारें क्षतिग्रस्त

भारी बारिश से दीवारें क्षतिग्रस्त, गाड़ियों को भी नुकसान

14:49 August 19

हरियाणा में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव

हरियाणा में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे जलमग्न हो गया. एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भी पानी भर जाने से कई दोपहिया वाहन चालक यहां फंस गए. वहीं जलभराव के चलते कई वाहन बंद हो गए. एक्सप्रेस-वे पर जलभराव होने से काफी देर तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर दस मिनट का सफर लोगों ने एक घंटे में तय किया. 

हर साल बारिश के मौसम से पहले नहर नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. अधिकारियों द्वारा जनता को आश्वासन दिया जाता है कि बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन मौसम की पहली बारिश में ही अधिकारियों के सारे वादे बह जाते हैं. लोगों को हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है.

12:39 August 19

दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई. भारत का मौसम विभाग (आईएमडी) 25 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी कर रहा है.

12:38 August 19

पानी-पानी हुआ हरियाणा

हरियाणा के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा

हरियाणा के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी में जलभराव. कॉलोनी में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

12:36 August 19

कर्नाटक में बारिश का कहर

कर्नाटक में बाढ़

कर्नाटक में लगातार बारिश के बाद बेलगावी जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनने और भूस्खलन होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के मलनाड, तटीय और उत्तर आंतरिक क्षेत्रों में कई स्थान बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

12:27 August 19

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जलभराव

दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लबालब पानी भर गया, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा. आने-जाने वाले राहगीरों को जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

12:20 August 19

कर्नाटक में बाढ़

कर्नाटक में बाढ़

07:42 August 19

मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की

नई दिल्ली : केरल में बीते मंगलवार को तीन और शव बरामद होने से राज्य में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई. वहीं, बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस बीच, कश्मीर घाटी में रातभर बारिश हुई जिससे शुष्क मौसम से लोगों को निजात मिली.

उधर, ओडिशा में बारिश में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत मिले. सबसे अधिक प्रभावित मलकानगिरी जिले में 321 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 933 गांव प्रभावित हुए हैं.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई.

मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

गंगा, घाघरा, पंचगंगा और गोदावरी नदी सहित प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

भूस्खलन से प्रभावित केरल में तीन और शव बरामद किए गए हैं. इनमें से एक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

बिहार के हालात
गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक जैसी प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 16 जिलों में 81.59 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में कई राज्य प्रभावित
इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि, इस साल उत्तर प्रदेश में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है और राज्य के 16 जिले प्रभावित हैं.

कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

राहत आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि राज्य के 16 जिलों के कुल 838 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

कर्नाटक में डूबते लोगों को बचाने का प्रयास
कर्नाटक के रायचूर जिले में कृष्णा नदी पार करने का प्रयास करते समय नाव डूब जाने से छह वर्षीय लड़की सहित चार लोग बीते मंगलवार को लापता हो गए.

कर्नाटक आपदा प्रबंधन आयुक्त ने कहा कि, 'नौ लोगों को बचा लिया गया है, चार अब भी लापता हैं. लापता लोगों की खोज जारी है.'

आंध्र प्रदेश में बाढ़ की चपेट में कई गांव
आंध्र प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि कई गांवों का संपर्क कट गया है. हालांकि गोदावरी नदी में पानी बीते मंगलवार को घटने लगा.

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दोनों जिलों का दोपहर के समय हवाई सर्वेक्षण किया.

Last Updated : Aug 19, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.