ETV Bharat / bharat

गुजरात: वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात, अब तक चार लोगों की मौत - वडोदरा में बाढ़

पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात के वड़ोदरा में करीब 500 मिमी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ. बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 12:05 AM IST

अहमदाबाद : मध्य गुजरात के वडोदरा शहर में बारिश संबंधी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुरुवार सुबह तक 24 घंटे के दौरान यहां करीब 500 मिमी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अग्निशमन दल, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने करीब एक हजार लोगों को नावों और ट्रैक्टर में शहर और आसपास के गांवों से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

बता दें कि वडोदरा में मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकतर इलाके में पानी भर से सड़कें भी जलमग्न हो गई है.

वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात

बारिश के कारण वडोदरा हवाई अड्डे को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है वहीं पटरियों पर जलभराव के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं और कई गाड़ियों के रास्ते बदल दिए गए.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वडोदरा के छनी इलाके में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से बुधवार शाम चार मजदूरों की मौत हो गई.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'भारी बारिश और विश्वमित्री नदी का जलस्तर बढ़ने से वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अब तक विभिन्न इलाकों में पांच हजार से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. स्थानीय प्रशासन ने खाने के करीब 75,000 पैकेट बांटे हैं और एक लाख पैकेट तैयार रखे गए हैं.'

पढ़ें- हिरासत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, अवैध तरीके से भारत में हो रहे थे दाखिल

वडोदरा से गुजरने वाली विश्वामित्री नदी का जल निचले इलाकों में घुस गया है.

राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक वडोदरा शहर में बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 499 मिमी बारिश हुई.

राज्य के मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि वडोदरा शहर में रिकॉर्ड बारिश हुई है.साथ ही उन्होंने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

अहमदाबाद : मध्य गुजरात के वडोदरा शहर में बारिश संबंधी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुरुवार सुबह तक 24 घंटे के दौरान यहां करीब 500 मिमी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अग्निशमन दल, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने करीब एक हजार लोगों को नावों और ट्रैक्टर में शहर और आसपास के गांवों से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

बता दें कि वडोदरा में मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकतर इलाके में पानी भर से सड़कें भी जलमग्न हो गई है.

वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात

बारिश के कारण वडोदरा हवाई अड्डे को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है वहीं पटरियों पर जलभराव के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं और कई गाड़ियों के रास्ते बदल दिए गए.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वडोदरा के छनी इलाके में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से बुधवार शाम चार मजदूरों की मौत हो गई.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'भारी बारिश और विश्वमित्री नदी का जलस्तर बढ़ने से वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अब तक विभिन्न इलाकों में पांच हजार से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. स्थानीय प्रशासन ने खाने के करीब 75,000 पैकेट बांटे हैं और एक लाख पैकेट तैयार रखे गए हैं.'

पढ़ें- हिरासत में मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, अवैध तरीके से भारत में हो रहे थे दाखिल

वडोदरा से गुजरने वाली विश्वामित्री नदी का जल निचले इलाकों में घुस गया है.

राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक वडोदरा शहर में बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 499 मिमी बारिश हुई.

राज्य के मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि वडोदरा शहर में रिकॉर्ड बारिश हुई है.साथ ही उन्होंने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Intro:વડોદરાના શહેરના આફતના સમયે ભારતીય સેનાના જવાનો શહેરજનોની વ્હારે આવ્યા..

Body:શહેરના રેલવે સ્ટેશન પાસેથી ભારતીય સેનાના ઝાંબાજ જવાનોએ ૭૦થી વધુ લોકોને રેસક્યુ કરવામાં આવ્યા હતા અને સલામત સ્થળે ખસેડાયા હતા..ભારે વરસાદમાં ફસાયેલા લોકોએ બચાવ થતા હાશકારો અનુભવ્યો અને સેનાનો આભાર માન્યો હતો..

Conclusion:વડોદરા શહેરમાં અનારાધાર વરસાદના પગલે નિચાણવાળા વિસ્તારમાં પાણી ભરાતા લોકોને ભારે હાલાકીનો સામનો કરવો પડી રહ્યો છે. ત્યારે રેલવે સ્ટેશન પાસે છાતી સુધીના પાણીમાં ૭૦થી વધુ લોકો ફસાયા હતા. તેવા સમયે ભારતીય સેનાના ઝાંબાજ જવાનો જરૂરી સાધનો સાથે અને રેસક્યુમાં મદદરૂપ થાય તેવી સ્પેશ્યિલ ગાડીની મદદથી ૭૦ જેટલા લોકને બચાવી લીધા હતા. અને લોકોને સલામત સ્થળે ખસેડ્યા હતા.આમ શહેરના આફતના સમયે ભારતીય સેનાના ઝાંબાજ જવાનો શહેરીજનોની વ્હારે આવ્યા છે...
Last Updated : Aug 2, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.