ETV Bharat / bharat

मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी, फ्लाइट्स और ट्रेनें कैंसल

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, मानसून के एक बार फिर ऐक्टिव होने से राज्य के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश होगी. पढे़ं पूरी खबर.

फोटो सौ. (@ANI)
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 11:32 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. शुक्रवार को विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

फ्लाइट्स पर असर
वहीं बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

ट्रेनों पर असर
इसके अलावा बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस बदलापुर और वांगनी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

इसमें फंसे दो हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम रवाना हो चुकी है. तब तक रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं.

पढ़ें: येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के CM, 29 जुलाई को फ्लोर टेस्ट

मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक
मुंबई की सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में ट्रैफिक पर असर दिखाई दे रहा है. बारिश ने एक बार फिर मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. जलभराव की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लगा. वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इससे पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके पहले 26 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

बता दें कि मानसून की विभिन्न स्थितियों के लिए रेड से लेकर ऑरेंज तक अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं. इनमें ऑरेंज अलर्ट अधिकारियों को गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का सिग्नल होता है.

लोगों को सतर्क रहने के निर्देश
विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, 27 जुलाई से भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पुराने ढांचों, मकानों की दीवारें ढह सकती हैं.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

बता दें कि राज्य में बीते दिनों दीवार गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे. ऐसे हादसे में कई लोगों की जानें भी चली गई थीं.

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. शुक्रवार को विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

फ्लाइट्स पर असर
वहीं बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

ट्रेनों पर असर
इसके अलावा बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस बदलापुर और वांगनी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

इसमें फंसे दो हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम रवाना हो चुकी है. तब तक रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं.

पढ़ें: येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के CM, 29 जुलाई को फ्लोर टेस्ट

मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक
मुंबई की सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में ट्रैफिक पर असर दिखाई दे रहा है. बारिश ने एक बार फिर मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. जलभराव की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लगा. वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इससे पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके पहले 26 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

बता दें कि मानसून की विभिन्न स्थितियों के लिए रेड से लेकर ऑरेंज तक अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं. इनमें ऑरेंज अलर्ट अधिकारियों को गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का सिग्नल होता है.

लोगों को सतर्क रहने के निर्देश
विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, 27 जुलाई से भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पुराने ढांचों, मकानों की दीवारें ढह सकती हैं.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

बता दें कि राज्य में बीते दिनों दीवार गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे. ऐसे हादसे में कई लोगों की जानें भी चली गई थीं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 27, 2019, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.