ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : दोषियों के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई

निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के नए डेथ वारंट पर बुधवार को सुनवाई की. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि गुरुवार को आगे की सुनवाई की जाएगी. वहीं, पीड़िता की मां ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायायल दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहता. जानें विस्तार से...

nirbhaya case in patiala court
पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया केस
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:20 AM IST

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया दुष्कर्म-हत्या केस में दोषियों के नए डेथ वारंट पर आज सुनवाई करेगा. बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि गुरुवार को आगे की सुनवाई की जाएगी. इस संबंध में एक केस सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है.

वहीं पीड़िता की मां ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहता.

पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान एक दोषी पवन गुप्ता को कानूनी मदद देने की पेशकश की, जिसने कहा था कि उसके पास वकील नहीं है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

इस बीच दोषियों के नए डेथ वारंट में हो रही लेटलतीफी से परेशान निर्भया की मां ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में निर्भया की मां के साथ महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना भी थी. दोनों ने सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

इसे भी पढे़ं- नया डेथ वारंट खारिज होने पर निर्भया की मां ने मार्मिक वीडियो जारी कर कही अपनी बात

पीड़िता की मां ने कहा कि न्यायाधीश दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहते और वे दोषियों का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट से डेथ वारंट जारी करने की अपील करती हूं क्योंकि पटियाला हाउस कोर्ट नए सिरे से डेथ वारंट जारी करना नहीं चाहता.'

निर्भया केस के घटनाक्रम पर एक नजर :-

  • 16 दिसंबर 2012: वसंत विहार इलाके में चलती बस में निर्भया के साथ जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया.
  • 17 दिसंबर 2012: पुलिस ने वारदात में शामिल बस बरामद की और एक आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
  • 18 दिसंबर 2012: विनय शर्मा, मुकेश और पवन को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • 21 दिसंबर 2012: एक नाबालिग आरोपी को आईएसबीटी से पकड़ा गया. वहीं औरंगाबाद से अक्षय को गिरफ्तार किया गया.
  • 25 दिसंबर 2012: मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने निर्भया का बयान दर्ज किया.
  • 26 दिसंबर 2012: निर्भया को इलाज के लिए सिंगापुर के अस्पताल भेजा गया.
  • 29 दिसंबर 2012: सिंगापुर के अस्पताल में निर्भया ने दम तोड़ा.
  • 11 मार्च 2013: तिहाड़ जेल में राम सिंह ने फांसी लगाकर की खुदकुशी.
  • 13 सितंबर 2013: निचली अदालत ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई.
  • 13 मार्च 2014: दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा.
  • 5 मई 2017: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की याचिका को खारिज करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा.
  • 9 जुलाई 2018: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिव्यू पेटिशन को खारिज कर दिया.
  • 7 जनवरी 2020: निर्भया के चारों दोषियों की फांसी के लिए 22 जनवरी सुबह 7 बजे का समय अदालत ने तय किया.
  • 17 जनवरी 2020: अदालत ने एक फरवरी के लिए नया डेथ वारेंट जारी किया.
  • 31 जनवरी 2020: अदालत ने दोषियों की फांसी के लिए जारी डेथ वारेंट को रद कर दिया.

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया दुष्कर्म-हत्या केस में दोषियों के नए डेथ वारंट पर आज सुनवाई करेगा. बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि गुरुवार को आगे की सुनवाई की जाएगी. इस संबंध में एक केस सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है.

वहीं पीड़िता की मां ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहता.

पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान एक दोषी पवन गुप्ता को कानूनी मदद देने की पेशकश की, जिसने कहा था कि उसके पास वकील नहीं है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

इस बीच दोषियों के नए डेथ वारंट में हो रही लेटलतीफी से परेशान निर्भया की मां ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में निर्भया की मां के साथ महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना भी थी. दोनों ने सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

इसे भी पढे़ं- नया डेथ वारंट खारिज होने पर निर्भया की मां ने मार्मिक वीडियो जारी कर कही अपनी बात

पीड़िता की मां ने कहा कि न्यायाधीश दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहते और वे दोषियों का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट से डेथ वारंट जारी करने की अपील करती हूं क्योंकि पटियाला हाउस कोर्ट नए सिरे से डेथ वारंट जारी करना नहीं चाहता.'

निर्भया केस के घटनाक्रम पर एक नजर :-

  • 16 दिसंबर 2012: वसंत विहार इलाके में चलती बस में निर्भया के साथ जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया.
  • 17 दिसंबर 2012: पुलिस ने वारदात में शामिल बस बरामद की और एक आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
  • 18 दिसंबर 2012: विनय शर्मा, मुकेश और पवन को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • 21 दिसंबर 2012: एक नाबालिग आरोपी को आईएसबीटी से पकड़ा गया. वहीं औरंगाबाद से अक्षय को गिरफ्तार किया गया.
  • 25 दिसंबर 2012: मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने निर्भया का बयान दर्ज किया.
  • 26 दिसंबर 2012: निर्भया को इलाज के लिए सिंगापुर के अस्पताल भेजा गया.
  • 29 दिसंबर 2012: सिंगापुर के अस्पताल में निर्भया ने दम तोड़ा.
  • 11 मार्च 2013: तिहाड़ जेल में राम सिंह ने फांसी लगाकर की खुदकुशी.
  • 13 सितंबर 2013: निचली अदालत ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई.
  • 13 मार्च 2014: दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा.
  • 5 मई 2017: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की याचिका को खारिज करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा.
  • 9 जुलाई 2018: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिव्यू पेटिशन को खारिज कर दिया.
  • 7 जनवरी 2020: निर्भया के चारों दोषियों की फांसी के लिए 22 जनवरी सुबह 7 बजे का समय अदालत ने तय किया.
  • 17 जनवरी 2020: अदालत ने एक फरवरी के लिए नया डेथ वारेंट जारी किया.
  • 31 जनवरी 2020: अदालत ने दोषियों की फांसी के लिए जारी डेथ वारेंट को रद कर दिया.
Last Updated : Mar 1, 2020, 2:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.