नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अधिकारी डॉ मनोज मुहरेकर ने कहा कि देश में अब तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं. रोजाना देश में 15,747 टेस्ट किए जा रहे हैं. आईसीएमआर अधिकारी ने बताया कि 40 से अधिक वैक्सीन पर काम चल रहा है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के अब तक 8,356 मामले सामने आए हैं, जबकि 273 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 716 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हो गई है और 909 नए मामले आए हैं.
संयुक्त सचिव ने कहा कि पिछले दो महीने से स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र के लोग भी मदद कर रहे हैं. मैक्स के दो अस्पताल कोरोना संक्रमितों के लिए दिए जा चुके हैं. सेना कोरोना से जंग में पूरी मदद कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि यह एक ऐसी समस्या है, जिससे देश ही नहीं पूरी दुनिया भी जूझ रही है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आम जनता भी इस जंग में हमारे साथ मिलकर लड़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कोरोना के 80 फीसदी मरीजों मे सामान्य लक्षण दिखे हैं. हॉटस्पाट वाली जगहों पर घर-घर जाकर समान पहुंचाया जा रहा है.
लव अग्रवाल ने बताया कि नौ अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1,100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे. आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में एक लाख पांच हजार बेड हैं.
देश में अब तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि अंतरराज्यीय मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है.