नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी दी. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.
अग्रवाल ने कहा, 'कोरोना के मामले वर्तमान में औसतन 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में औसतन 7.4 दिन का समय लगता.'
उन्होंने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना के 3,374 मामले सामने आए हैं और 79 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 267 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि देशभर के 274 जिले इस वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रही हैं. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने कहा कि 75 लाख लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है. देश के सभी राज्यों में 27,661 राहत शिविर और शेल्टर स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं. वहीं 12.5 लाख लोगों को इसमें आश्रय मिला है.
मलेशिया भागने की कोशिश में पकड़े गए तबलीगी जमात के आठ सदस्य
इसके अलावा 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं. इनमें से 9.951 का संचालन सरकार कर रही है, जबकि 9509 का संचालन एनजीओ कर रहे हैं. 13.6 लाख मजदूरों को उनके इम्पलॉयर या इंडस्ट्री की तरफ से शेल्टर और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि फिलहाल इसका कोई प्रमाण नहीं है कि यह वायरस हवा में फैलता है.