ETV Bharat / bharat

24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय - लव अग्रवाल

देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1568 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46433 तक पहुंच गई. वहीं 32138 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि 12727 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1568 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46433 तक पहुंच गई. वहीं 32138 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि 12727 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. संयुक्त सचिव ने कहा कि 24 घंटे में भारत से कोरोना संक्रमण के 3900 नए केस आए. वहीं संक्रमण के कारण 195 लोगों की मौत हुई.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अब 27.41 फीसदी की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं.

संयुक्त सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज मंत्री समूह की बैठक हुई.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

वहीं गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. हर किसी को मास्‍क लगाना जरूरी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर दो गज जरूरी है. दफ्तरों में बड़ी बैठकों को टाला जाए. अभी जो कार्यालय चालू हैं, उन्हें कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करनी चाहिए. प्रभारी को फेस मास्क और सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए. शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए. कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप पर पंजीकृत होना चाहिए.

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1568 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46433 तक पहुंच गई. वहीं 32138 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि 12727 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. संयुक्त सचिव ने कहा कि 24 घंटे में भारत से कोरोना संक्रमण के 3900 नए केस आए. वहीं संक्रमण के कारण 195 लोगों की मौत हुई.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अब 27.41 फीसदी की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं.

संयुक्त सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज मंत्री समूह की बैठक हुई.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

वहीं गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. हर किसी को मास्‍क लगाना जरूरी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर दो गज जरूरी है. दफ्तरों में बड़ी बैठकों को टाला जाए. अभी जो कार्यालय चालू हैं, उन्हें कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करनी चाहिए. प्रभारी को फेस मास्क और सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए. शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए. कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप पर पंजीकृत होना चाहिए.

Last Updated : May 5, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.