ETV Bharat / bharat

आपात चिकित्सा के लिए बनाए गए 10 ग्रुप, 47 निजी लैब को जांच की अनुमति : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में, 106 नए मामले सामने आए हैं और छह मौतें हुई हैं. उन्होंने बताया कि आपात चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड, पृथक सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए हैं और अब तक करीब 35,000 लोगों की जांच की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में, 106 नए मामले सामने आए हैं और छह मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि आपात चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड, पृथक सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए हैं और अब तक करीब 35,000 लोगों की जांच की गई हैं.

देश में अब तक कोरोना वायरस के 979 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मौतें भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु :

  • आयुष मंत्रालय का देश भर में नेटवर्क है, यह साक्ष्य आधारित अनुसंधान के जरिए जागरूकता फैला सकता है.
  • पिछले 24 घंटे में छह राज्यों से कोरोना वायरस के 106 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत. हम ऐसे स्थानों की पहचान कर रहे हैं, जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
  • आपात चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड, पृथक सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए हैं.
  • करीब 35,000 जांच की गई है, 113 लैब काम कर रहे हैं, 47 निजी लैब को कोरोना वायरस के लिए जांच की अनुमति दी गई है.
  • कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष खंड, अस्पतालों के लिए कहा गया है, दूसरे मरीजों से उन्हें पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे के 1.25 लाख वैगन से जरूरी सामग्रियों का, जिनमें खाद्य पदार्थ, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि शामिल हैं, ट्रांसपोर्ट पिछले पांच दिनों में किया गया है.

लव अग्रवाल का बयान.

मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए जिनमें दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है.

इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई.

लॉकडाउन का पांचवां दिन : बसों में भारी भीड़, एलपीजी आपूर्ति को लेकर सऊदी से संपर्क

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 979 मामलों में से 48 मामले विदेशियों के हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की महामारी एवं संक्रामक रोग इकाई के प्रमुख डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर ने कहा, 'आज तक हमने 34,931 टेस्ट किए हैं. आईसीएमआर नेटवर्क में क्षमता का लगभग 30 फीसदी उपयोग किया गया है. हमने कुछ प्रयोगशालाओं में वृद्धि की है, 113 को कार्यात्मक बनाया गया है और 47 निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गई है.'

देश में महाराष्ट्र में इस महामारी के सर्वाधिक 186 मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें तीन मामले विदेशी नागरिकों के हैं. वहीं, महाराष्ट्र के बाद केरल का स्थान है जहां आठ विदेशी नागरिकों के संक्रमित होने सहित 182 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में इस विषाणु के चलते सबसे ज्यादा छह मौत हुई हैं. गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंचा, उप्र में चार नए केस

तेलंगाना में 66 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 मामले विदेशियों से जुड़े हैं. वहीं, कर्नाटक में अब तक 76 मामले सामने आए हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 54 तक पहुंच गई है जिनमें दो मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं.

उत्तर प्रदेश में 55 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा है. गुजरात में मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है जिनमें से एक मामला विदेशी नागरिक से संबंधित है.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में, 106 नए मामले सामने आए हैं और छह मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि आपात चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड, पृथक सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए हैं और अब तक करीब 35,000 लोगों की जांच की गई हैं.

देश में अब तक कोरोना वायरस के 979 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मौतें भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु :

  • आयुष मंत्रालय का देश भर में नेटवर्क है, यह साक्ष्य आधारित अनुसंधान के जरिए जागरूकता फैला सकता है.
  • पिछले 24 घंटे में छह राज्यों से कोरोना वायरस के 106 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत. हम ऐसे स्थानों की पहचान कर रहे हैं, जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
  • आपात चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड, पृथक सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए हैं.
  • करीब 35,000 जांच की गई है, 113 लैब काम कर रहे हैं, 47 निजी लैब को कोरोना वायरस के लिए जांच की अनुमति दी गई है.
  • कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष खंड, अस्पतालों के लिए कहा गया है, दूसरे मरीजों से उन्हें पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे के 1.25 लाख वैगन से जरूरी सामग्रियों का, जिनमें खाद्य पदार्थ, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि शामिल हैं, ट्रांसपोर्ट पिछले पांच दिनों में किया गया है.

लव अग्रवाल का बयान.

मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए जिनमें दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है.

इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई.

लॉकडाउन का पांचवां दिन : बसों में भारी भीड़, एलपीजी आपूर्ति को लेकर सऊदी से संपर्क

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 979 मामलों में से 48 मामले विदेशियों के हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की महामारी एवं संक्रामक रोग इकाई के प्रमुख डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर ने कहा, 'आज तक हमने 34,931 टेस्ट किए हैं. आईसीएमआर नेटवर्क में क्षमता का लगभग 30 फीसदी उपयोग किया गया है. हमने कुछ प्रयोगशालाओं में वृद्धि की है, 113 को कार्यात्मक बनाया गया है और 47 निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गई है.'

देश में महाराष्ट्र में इस महामारी के सर्वाधिक 186 मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें तीन मामले विदेशी नागरिकों के हैं. वहीं, महाराष्ट्र के बाद केरल का स्थान है जहां आठ विदेशी नागरिकों के संक्रमित होने सहित 182 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में इस विषाणु के चलते सबसे ज्यादा छह मौत हुई हैं. गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंचा, उप्र में चार नए केस

तेलंगाना में 66 मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 मामले विदेशियों से जुड़े हैं. वहीं, कर्नाटक में अब तक 76 मामले सामने आए हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 54 तक पहुंच गई है जिनमें दो मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं.

उत्तर प्रदेश में 55 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा है. गुजरात में मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है जिनमें से एक मामला विदेशी नागरिक से संबंधित है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.