नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम कोरोना को देशव्यापी स्तर पर मॉनीटर करना चाहते हैं. उसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च किया है जिसका नाम है, इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल है. यह दीक्षा मंच से संबंधित है.
इस मंच के दौरा डॉक्टर नर्स अधिकारी, आदि लोगों को जरूरत की जानकारियां प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिला यदि कोरोना से संक्रमित है तो उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेवा द्वारा भी मदद की जा रही है. सेना कई जगहों पर समाग्रियां पहुंचा रही हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. हम इसके लिए जिले स्तर पर भी काम कर रहे हैं. पुणे में हम डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. मधुमेह से बीमार लोगों का भी जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही विदेश से आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें : जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट
आईसीएमआर के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि अब तक हमने 1,21,271 लोगों की जांच की है.
गृहमंत्रालय की सयुक्त सचिव सलिला ने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा हॉटस्पाट को बढ़ा दिया गया है. पुलिस प्रशासन को और सख्त कर दिया गया है. लोगों के बीच में जागरूकता बढ़ाई जा रही है.
उत्तर प्रदेश : 15 जिलों में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके 15 अप्रैल तक सील
31 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से 1000 और 6000 रुपए की राहत राशि दी गई है. दो करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लगभग 3000 करोड़ की राशि दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 402 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. कुल 5194 संक्रमितों की पुष्टि की गई है. पिछले एक दिन में 773 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. कुल 149 मौतें हुई हैं और 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.