ETV Bharat / bharat

कोरोना के 1445 मरीज तबलीगी जमात के सदस्य : स्वास्थ्य मंत्रालय - health ministry on corona situation in india

संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इससे भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है.

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : देश में अबतक कोरोना वायरस के 4,067 मामलों की पुष्टि की हुई है, वहीं 292 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के 1445 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 693 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है.

अग्रवाल ने कहा कि पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया.

लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से मौतों की संख्या 109 है. उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना से 30 लोग मारे गए. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु में सात प्रतिशत है.

लव अग्रवाल का बयान.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है. 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है.

देशभर के सांसदों के वेतन में 30% की कटौती को मंजूरी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि कोरोना के लिए पांच लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया गया है. आठ से नौ अप्रैल को 2.5 लाख किट डिलीवर होंगे.

नई दिल्ली : देश में अबतक कोरोना वायरस के 4,067 मामलों की पुष्टि की हुई है, वहीं 292 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के 1445 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 693 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है.

अग्रवाल ने कहा कि पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया.

लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से मौतों की संख्या 109 है. उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना से 30 लोग मारे गए. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु में सात प्रतिशत है.

लव अग्रवाल का बयान.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है. 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है.

देशभर के सांसदों के वेतन में 30% की कटौती को मंजूरी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि कोरोना के लिए पांच लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया गया है. आठ से नौ अप्रैल को 2.5 लाख किट डिलीवर होंगे.

Last Updated : Apr 6, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.