ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय - स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 63 फीसद कोरोना केस पुरुषों में रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 6 संक्रमितों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. प्रेस वार्ता में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विकसित किए जा रहे टीके यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ भी काम करेंगे.

नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन

देश में सकारात्मकता दर केवल 2.25%

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि देश में सक्रिय मामले 2.7 लाख से कम हैं और यह संख्या लगातार घट रही है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान देश में सकारात्मकता दर केवल 2.25% थी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (यूके वेरिएंट) की खबर आने से पहले, हमने प्रयोगशालाओं में लगभग 5,000 जीनोम अनुक्रम किए थे.

जीनोम अनुक्रम की संख्या बढ़ाएंगे

न्यू कोरोना स्ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार की पहल को लेकर राजेश भूषण ने कहा कि अब हम जीनोम अनुक्रम की संख्या को काफी बढ़ा देंगे और समन्वित तरीके से काम करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा कि एक महत्वपूर्ण विकास INSACOG की स्थापना है, जो देश भर में सरकार की 10 प्रयोगशालाओं का एक संघ है, जिसमें कोविड के जीनोम अनुक्रमण के साथ-साथ उस वायरस का कोई भी संस्करण है. ये लैब आईसीएमआर, बायोटेक इंडिया, सीएसआईआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के हैं.

पढ़ें- बेंगलुरु : मां-बेटी में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अपार्टमेंट किया गया सील

राजेश भूषण ने कहा कि 6 महीने बाद दैनिक नए कोविड मामले 17,000 से कम हैं. दैनिक मौतें भी 300 से कम हुई हैं. 60% और उससे अधिक आयु वर्ग में 55% मौतें हुई हैं और 70% मौतें पुरुषों को हुई हैं.

63 फीसद मामले पुरुषों में

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यदि हम लिंग के आधार पर COVID-19 मामलों का विश्लेषण करते हैं, तो पुरुषों में कुल मामलों का 63% और महिलाओं में 37% मामले सामने आए हैं. आयु-वार विवरण देते हुए स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 8% मामलों में 17 वर्ष से कम आयु के लोग संक्रमित हुए हैं. 18-25 वर्ष आयु वर्ग में 13% लोग संक्रमित हुए हैं.

14 फीसद सीनियर सिटीजन संक्रमित

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 26-44 वर्ष के आयु समूह में 39% लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि 45-60 वर्ष समूह में 26% और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में 14% लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं, उनकी संख्या वर्तमान में 2,70,000 के भी कम है. हमारे देश में पॉजिटिविटी रेट 6% है. पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 2.25% है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 7408 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. हमारे यहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 107 मौतें दर्ज की गई हैं. देश के सक्रिय मामलों का 60% से अधिक हिस्सा 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. लगभग 24% मामले केरल में, 21% महाराष्ट्र में, 5% से कुछ अधिक पश्चिम बंगाल में, लगभग 5% उत्तर प्रदेश में और 4.83% मामले छत्तीसगढ़ में हैं.

चिकित्सा विकल्पों का विवेकपूर्ण उपयोग

आईसीएमआर के डीजी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम वायरस पर बहुत अधिक प्रतिरक्षा दबाव न डालें. हमें ऐसी चिकित्साओं का विवेकपूर्ण उपयोग करना होगा जो लाभ देने वाली हैं. यदि लाभ नहीं होता है तो हमें उन उपचारों का उपयोग नहीं करना चाहिए.

मिल रहे नए स्ट्रेन के मामले लापरवाही न करें

नीति अयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि यूके से कोरोना का नया स्ट्रेन अब भारत आ चुका है. हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. इस ठंड के मौसम में बड़ी आबादी अभी भी कोविड-19 संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील है. ऐसे समय में कोई लापरवाह नहीं किया सकता.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 63 फीसद कोरोना केस पुरुषों में रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 6 संक्रमितों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. प्रेस वार्ता में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विकसित किए जा रहे टीके यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ भी काम करेंगे.

नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन

देश में सकारात्मकता दर केवल 2.25%

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि देश में सक्रिय मामले 2.7 लाख से कम हैं और यह संख्या लगातार घट रही है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान देश में सकारात्मकता दर केवल 2.25% थी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (यूके वेरिएंट) की खबर आने से पहले, हमने प्रयोगशालाओं में लगभग 5,000 जीनोम अनुक्रम किए थे.

जीनोम अनुक्रम की संख्या बढ़ाएंगे

न्यू कोरोना स्ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार की पहल को लेकर राजेश भूषण ने कहा कि अब हम जीनोम अनुक्रम की संख्या को काफी बढ़ा देंगे और समन्वित तरीके से काम करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा कि एक महत्वपूर्ण विकास INSACOG की स्थापना है, जो देश भर में सरकार की 10 प्रयोगशालाओं का एक संघ है, जिसमें कोविड के जीनोम अनुक्रमण के साथ-साथ उस वायरस का कोई भी संस्करण है. ये लैब आईसीएमआर, बायोटेक इंडिया, सीएसआईआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के हैं.

पढ़ें- बेंगलुरु : मां-बेटी में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अपार्टमेंट किया गया सील

राजेश भूषण ने कहा कि 6 महीने बाद दैनिक नए कोविड मामले 17,000 से कम हैं. दैनिक मौतें भी 300 से कम हुई हैं. 60% और उससे अधिक आयु वर्ग में 55% मौतें हुई हैं और 70% मौतें पुरुषों को हुई हैं.

63 फीसद मामले पुरुषों में

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यदि हम लिंग के आधार पर COVID-19 मामलों का विश्लेषण करते हैं, तो पुरुषों में कुल मामलों का 63% और महिलाओं में 37% मामले सामने आए हैं. आयु-वार विवरण देते हुए स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 8% मामलों में 17 वर्ष से कम आयु के लोग संक्रमित हुए हैं. 18-25 वर्ष आयु वर्ग में 13% लोग संक्रमित हुए हैं.

14 फीसद सीनियर सिटीजन संक्रमित

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 26-44 वर्ष के आयु समूह में 39% लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि 45-60 वर्ष समूह में 26% और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में 14% लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं, उनकी संख्या वर्तमान में 2,70,000 के भी कम है. हमारे देश में पॉजिटिविटी रेट 6% है. पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 2.25% है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 7408 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. हमारे यहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 107 मौतें दर्ज की गई हैं. देश के सक्रिय मामलों का 60% से अधिक हिस्सा 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. लगभग 24% मामले केरल में, 21% महाराष्ट्र में, 5% से कुछ अधिक पश्चिम बंगाल में, लगभग 5% उत्तर प्रदेश में और 4.83% मामले छत्तीसगढ़ में हैं.

चिकित्सा विकल्पों का विवेकपूर्ण उपयोग

आईसीएमआर के डीजी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम वायरस पर बहुत अधिक प्रतिरक्षा दबाव न डालें. हमें ऐसी चिकित्साओं का विवेकपूर्ण उपयोग करना होगा जो लाभ देने वाली हैं. यदि लाभ नहीं होता है तो हमें उन उपचारों का उपयोग नहीं करना चाहिए.

मिल रहे नए स्ट्रेन के मामले लापरवाही न करें

नीति अयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि यूके से कोरोना का नया स्ट्रेन अब भारत आ चुका है. हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. इस ठंड के मौसम में बड़ी आबादी अभी भी कोविड-19 संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील है. ऐसे समय में कोई लापरवाह नहीं किया सकता.

Last Updated : Dec 29, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.