नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 तक जा पहुंची है. इनमें 553 लोग अब भी संक्रमित हैं. वहीं 42 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण से उपजी स्थिति की बुधवार की शाम एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि कुल 118 लैबों में कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है.
लव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कल देश मे 21 दिन तक लाॉकडाउन घोषित किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश से सहयोग की अपील की थी.
अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की ओर से आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा सरकारी और निजी कार्यलयों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
उन्होंने बताया, 'सभी मंत्रियों की बैठक हुई और निर्णय लिया गया कि जो भी आदेश जारी किए जा रहे हैं, उन्हें पूर्णतः लागू किया जाए. साथ ही विदेश से जो लोग आए हैं, वे क्वारंटाइन के दिशानिर्देश का पालन करें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. पहले भी हम लोग जांच को लैबों को बढ़ाते रहे हैं.'
उन्होंने बताया, 'देश में अब तक 118 सरकारी लैब हैं. इससे हम 12,000 लोगों का जांच करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही हमने निजी लैबों को भी अधिकृत किया है. अब तक 29 निजी लैबों को आदेश दिया जा चुका है. उन लैबों के अंदर 16,000 हजार कलेक्शन केंद्र है. ये लैब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अंतर्गत काम करेंगे.