महाराष्ट्र: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय संविधान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. इसके साथ ही वे ये भी कह दिए कि जिसे यह संविधान पसंद नहीं है, उसे इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
वह यहां रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की स्थापना तीन अक्टूबर, 1957 में नागपुर में हुई थी. पार्टी हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करती है.
पढ़ें: एक टिकट मांगा था वो भी नहीं मिला, लगता है कांग्रेस से होगी विदाई : संजय निरुपम
इस अवसर पर अठावले ने कहा कि संविधान की रचना बी आर आंबेडकर की देखरेख में हुई था और इसे दुनिया की विधि की सबसे श्रेष्ठ पुस्तक माना जाता है.