ETV Bharat / bharat

दिल्ली की जनता भाजपा को देगी 35 से ज्यादा सीटें : खट्टर - दिल्ली विस चुनाव

दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. ऐसे में विभिन्न पार्टियों के नेता दिल्ली के मैदान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली में जगह-जगह पर प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने खट्टर से खास बातचीत की है. जानें विस्तार से....

khattar interview
खट्टर का साक्षात्कार
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:04 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में विभिन्न पार्टियों के कई नेता प्रचार करने के लिए दिल्ली के रण में कूद पड़े हैं. इस क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जगह-जगह पर प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा उनका राष्ट्रीय मुद्दों पर कोई दृष्टिकोण ही नहीं है, इसीलिए वह देश के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते.

मनोहर लाल खट्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत ने कहा कि पिछले 10 दिनों में जिस प्रकार से वातावरण बदला है, वह समझते हैं कि बहुत बड़ा परिवर्तन आया है.

खट्टर ने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले चुनाव से ही ठगी-ठगी महसूस कर रही थी और परिवर्तन भी चाहती थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताएगी और 35 से ऊपर सीटें भारतीय जनता पार्टी को देगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

हरियाणा के सीएम ने आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कि उन्होंने अन्ना हजारे की पीठ पर चढ़कर सत्ता हासिल की थी और किसी भी विषय पर उन्होंने कोई डेवलपमेंट नहीं कराया, हर विषय पर वह जनता से धोखे कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कई जगहों पर यह बयान दिया है कि बाकी पार्टियां स्थानीय मुद्दों पर नहीं कैंपेनिंग कर रही हैं, इस पर खट्टर ने कहा कि वह नहीं चाहते कि बीजेपी देश के मुद्दों पर बात करे क्योंकि उनका देश के मुद्दों के बारे में कोई दृष्टिकोण है ही नहीं.

पढ़ें : दिल्ली वि. चुनाव : केजरीवाल की बेटी ने संभाला मोर्चा, भाजपा का तंज

खट्टर ने कहा कि केजरीवाल इसे सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा मानते हैं, लेकिन बीजेपी इसे मां समान मानती है और भारत माता की जय बोलती है.

हरियाणा के सीएम ने कहा कि जो भी मुद्दे भारत माता को नुकसान पहुंचाने वाले होंगे, वह उन पर पार्टियों को घेरेंगे और जनता को बताएंगे कि देश के बारे में इनके विचार उचित नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर भी बात करनी होती है, प्रदेश के मुद्दों पर भी बात करनी होती है, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात करनी होती है. उन्होंने कहा, 'अगर स्थानीय मुद्दों की हम बात करेंगे और राष्ट्र की बात नहीं करेंगे तो यह जनजागरण पूरा नहीं हुआ.'

आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो पर खट्टर ने कहा कि पिछले चुनाव में भी यही मेनिफेस्टो था, जो अब है. पहले भी इन्होंने स्कूल की बात कही थी, यमुना की बात कही थी. अब वह कहते हैं कि जमीन नहीं है तो अब जमीन कहां से आ जाएगी?

खट्टर ने कहा कि पहले केजरीवाल यह बताएं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने क्या किया.

केजरीवाल की बिजली सस्ता करने की बात पर मनोहर लाल बोले कि एक तरफ तो केजरीवाल बिजली मुफ्त देते हैं, लेकिन जो कमर्शियल बिजली है, वह इसे 15 से ₹18 यूनिट देते हैं जबकि हरियाणा में सरकार खाली ₹4 के करीब में एक यूनिट देती है.

पढ़ें : 'आप' ने कहा- स्कूलों में पढ़ाएंगे राष्ट्रवाद का पाठ, भाजपा बोली- इसमें नया क्या

मुफ्त और सस्ती योजनाओं को लेकर खट्टर बोले कि एक सेक्शन ऑफ सोसाइटी होता है, जो बहुत डाउनट्रोडेन है, लेकिन हर किसी को मुफ्त नहीं मिलनी चाहिए. वह एक बहुत छोटा वर्ग है, जो कि गरीबी में ढकेला गया है और उसको उभारने के लिए सरकार को मुफ्त की योजनाएं देनी पड़ती हैं.

पिछले दिनों की एडीआर रिपोर्ट आई, जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी में सबसे ज्यादा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी हैं. उस पर हरियाणा के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी प्रत्याशियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक नहीं करती और वह अपनी पार्टी में भी भ्रष्टाचार नहीं खत्म कर पाई है.

खट्टर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने लोगों से टिकट के लिए पैसे लिये और अपने साथ चाय पिलाने, खाना खिलाने का भी रेट रखा है.

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस के रोल पर खट्टर बोले कि कांग्रेस अब मैदान में दिखती ही नहीं है और अब उन्हें यह डर है कि वह गायब न हो जाए क्योंकि वह भी काफी कठिन हो जाएगा.

नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में विभिन्न पार्टियों के कई नेता प्रचार करने के लिए दिल्ली के रण में कूद पड़े हैं. इस क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जगह-जगह पर प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा उनका राष्ट्रीय मुद्दों पर कोई दृष्टिकोण ही नहीं है, इसीलिए वह देश के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते.

मनोहर लाल खट्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत ने कहा कि पिछले 10 दिनों में जिस प्रकार से वातावरण बदला है, वह समझते हैं कि बहुत बड़ा परिवर्तन आया है.

खट्टर ने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले चुनाव से ही ठगी-ठगी महसूस कर रही थी और परिवर्तन भी चाहती थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताएगी और 35 से ऊपर सीटें भारतीय जनता पार्टी को देगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

हरियाणा के सीएम ने आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कि उन्होंने अन्ना हजारे की पीठ पर चढ़कर सत्ता हासिल की थी और किसी भी विषय पर उन्होंने कोई डेवलपमेंट नहीं कराया, हर विषय पर वह जनता से धोखे कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कई जगहों पर यह बयान दिया है कि बाकी पार्टियां स्थानीय मुद्दों पर नहीं कैंपेनिंग कर रही हैं, इस पर खट्टर ने कहा कि वह नहीं चाहते कि बीजेपी देश के मुद्दों पर बात करे क्योंकि उनका देश के मुद्दों के बारे में कोई दृष्टिकोण है ही नहीं.

पढ़ें : दिल्ली वि. चुनाव : केजरीवाल की बेटी ने संभाला मोर्चा, भाजपा का तंज

खट्टर ने कहा कि केजरीवाल इसे सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा मानते हैं, लेकिन बीजेपी इसे मां समान मानती है और भारत माता की जय बोलती है.

हरियाणा के सीएम ने कहा कि जो भी मुद्दे भारत माता को नुकसान पहुंचाने वाले होंगे, वह उन पर पार्टियों को घेरेंगे और जनता को बताएंगे कि देश के बारे में इनके विचार उचित नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर भी बात करनी होती है, प्रदेश के मुद्दों पर भी बात करनी होती है, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात करनी होती है. उन्होंने कहा, 'अगर स्थानीय मुद्दों की हम बात करेंगे और राष्ट्र की बात नहीं करेंगे तो यह जनजागरण पूरा नहीं हुआ.'

आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो पर खट्टर ने कहा कि पिछले चुनाव में भी यही मेनिफेस्टो था, जो अब है. पहले भी इन्होंने स्कूल की बात कही थी, यमुना की बात कही थी. अब वह कहते हैं कि जमीन नहीं है तो अब जमीन कहां से आ जाएगी?

खट्टर ने कहा कि पहले केजरीवाल यह बताएं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने क्या किया.

केजरीवाल की बिजली सस्ता करने की बात पर मनोहर लाल बोले कि एक तरफ तो केजरीवाल बिजली मुफ्त देते हैं, लेकिन जो कमर्शियल बिजली है, वह इसे 15 से ₹18 यूनिट देते हैं जबकि हरियाणा में सरकार खाली ₹4 के करीब में एक यूनिट देती है.

पढ़ें : 'आप' ने कहा- स्कूलों में पढ़ाएंगे राष्ट्रवाद का पाठ, भाजपा बोली- इसमें नया क्या

मुफ्त और सस्ती योजनाओं को लेकर खट्टर बोले कि एक सेक्शन ऑफ सोसाइटी होता है, जो बहुत डाउनट्रोडेन है, लेकिन हर किसी को मुफ्त नहीं मिलनी चाहिए. वह एक बहुत छोटा वर्ग है, जो कि गरीबी में ढकेला गया है और उसको उभारने के लिए सरकार को मुफ्त की योजनाएं देनी पड़ती हैं.

पिछले दिनों की एडीआर रिपोर्ट आई, जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी में सबसे ज्यादा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी हैं. उस पर हरियाणा के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी प्रत्याशियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक नहीं करती और वह अपनी पार्टी में भी भ्रष्टाचार नहीं खत्म कर पाई है.

खट्टर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने लोगों से टिकट के लिए पैसे लिये और अपने साथ चाय पिलाने, खाना खिलाने का भी रेट रखा है.

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस के रोल पर खट्टर बोले कि कांग्रेस अब मैदान में दिखती ही नहीं है और अब उन्हें यह डर है कि वह गायब न हो जाए क्योंकि वह भी काफी कठिन हो जाएगा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.