ETV Bharat / bharat

CAA विरोध : केरल में भी हिंसक प्रदर्शन, 200 लोग हिरासत में

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 12:10 AM IST

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. ताजा घटनाक्रम केरल का है. राज्य में कुछ संगठनों ने दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में हड़ताल का आयोजन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई इलाकों से पथाराव की खबरें सामने आई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Hartal against CAA in kerala
डिजाइन फोटो

तिरुवनंतपुरम : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ केरल में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस क्रम में कुछ संगठनों ने मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ की और दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया. प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया.

यह हड़ताल दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलफ सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के एक समूह ने आहूत की थी.

CAA के खिलाफ केरल में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान हड़ताल के समर्थकों ने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यकर्ता सीपी शिनोज की पिटाई भी की.

पढ़ें-CAA विरोध : जामिया हिंसा मामले में छह आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

सत्तारूढ़ सीपीएम-एलडीएफ (Left democratic front) और विपक्षी कांग्रेस-यूडीएफ (United democratic front) इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. बता दें कि दोनों विरोधियों ने इससे पहले एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिरुवनंतपुरम के पेरोर्कडा, पलक्कड़, वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि के अलुवा में पथराव की घटनाएं सामने आईं हैं.

तिरुवनंतपुरम : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ केरल में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस क्रम में कुछ संगठनों ने मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ की और दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया. प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया.

यह हड़ताल दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलफ सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के एक समूह ने आहूत की थी.

CAA के खिलाफ केरल में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान हड़ताल के समर्थकों ने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यकर्ता सीपी शिनोज की पिटाई भी की.

पढ़ें-CAA विरोध : जामिया हिंसा मामले में छह आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

सत्तारूढ़ सीपीएम-एलडीएफ (Left democratic front) और विपक्षी कांग्रेस-यूडीएफ (United democratic front) इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. बता दें कि दोनों विरोधियों ने इससे पहले एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिरुवनंतपुरम के पेरोर्कडा, पलक्कड़, वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि के अलुवा में पथराव की घटनाएं सामने आईं हैं.

Intro:Body:

Thiruvananthapuram : Stones were hurled at KSRTC buses in several places, shops forcibly closed and protest marches held in support of the dawn-to-dusk hartal on Tuesday turned violent as police took into preventive arrest over 200 people as a precautionary measure. The hartal is being organised by a group of 30 Islamic and political outfits against the amended Citizenship Act and police action against Jamila Milia Islamia students in Delhi. RSS activist named CP.Shinoj was beaten by harthal supporters in Iriti. Hartal supporters also attacked the vehicles in Mattannur. They also attack the vehicles. Political parties belonging to the ruling CPM-LDF and opposition Congress-UDF are keeping away from the hartal being held a day after the the two rival fronts organised a joint protest at Martyr's column against the law. According to reports, stone pelting incidents were reported in Thiruvananthapuram's Peroorkada, Palakkad, Wayanad, Kozhikode, and in Kochi's Aluva.


Conclusion:
Last Updated : Dec 18, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.