तिरुवनंतपुरम : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ केरल में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस क्रम में कुछ संगठनों ने मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ की और दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया. प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया.
यह हड़ताल दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलफ सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के एक समूह ने आहूत की थी.
प्रदर्शन के दौरान हड़ताल के समर्थकों ने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यकर्ता सीपी शिनोज की पिटाई भी की.
पढ़ें-CAA विरोध : जामिया हिंसा मामले में छह आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
सत्तारूढ़ सीपीएम-एलडीएफ (Left democratic front) और विपक्षी कांग्रेस-यूडीएफ (United democratic front) इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. बता दें कि दोनों विरोधियों ने इससे पहले एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिरुवनंतपुरम के पेरोर्कडा, पलक्कड़, वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि के अलुवा में पथराव की घटनाएं सामने आईं हैं.