नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयक के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हरसिमरत कौर बादल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष अभी शुरू हुआ है और उन्हें किसानों के साथ खड़े होने पर गर्व है.
हरसिमरत कौर बादल ने कहा मई में इन अध्यादेशों को लिया गया था और मुद्दों को उठाया था. मैं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की देखरेख कर रही थी और यह अध्यादेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए घातक थे. यह अध्यादेश एमएसपी और किसानों को प्रभावित करेंगे.
उन्होंने कहा पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और इन अध्यादेशों को दूर करने का अनुरोध किया. सत्र के शुरुआती दिनों में कोई बदलाव नहीं किए गए थे और बिलों को सदन में रखा गया था. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया और पंजाब की बेटी के रूप में संघर्ष शुरू किया और मैं किसानों के साथ खड़ी रहूंगी.
पढ़ें : हरसिमरत का इस्तीफा किसानों को मूर्ख बनाने की एक और 'नौटंकी': अमरिंदर
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और सदस्य संसद सुखबीर सिंह बादल ने बिलों का कड़ा विरोध किया. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों के साथ कुछ मुद्दे थे जो हमने बीजेपी के साथ उठाए थे. सनी देओल और सोम प्रकाश को छोड़कर पंजाब के सभी सांसदों ने इन बिलों का कड़ा विरोध किया है.