चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र से प्राप्त 638 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए करना चाहिए और कोष की कमी का बहाना नहीं बनाना चाहिए.
एक बयान में बादल ने राजस्व घाटा अनुदान के तहत 638 करोड़ रुपये पंजाब को जारी करने के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया.
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि इस नए आवंटन के साथ, पंजाब को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विशेष कोष समेत विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत 5,653 करोड़ रुपये मिले हैं.
उन्होंने कहा कि 638 करोड़ रुपये का उपयोग स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाना चाहिए. इसके अलावा आम लोगों को राहत भी दी जानी चाहिए.
बठिंडा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली बादल ने कहा कि जब राज्य सरकार को ये कोष प्राप्त हो रहे हैं तो उसे धन की कमी का बहाना नहीं बनाना चाहिए.
बादल ने कहा कि इससे पहले राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष के तहत केंद्र से पंजाब सरकार को 247 करोड़ रुपये मिले थे.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य को 112 करोड़ रुपये मिले थे जिसका अबतक इस्तेमाल नहीं किया गया है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और वेंटिलेटरों की भारी कमी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात