ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के मामलों की हर स्तर पर की जा रही निगरानी : डॉ. हर्षवर्धन - डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के तीन केस पाए गए हैं. इन तीनों को केरल में रखा गया है. कोरोना वायरस पर हुई मंत्रियों के समूह की बैठक की जानकारी देते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की हर स्तर पर निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सेक्रेट्रियेट से लेकर स्वास्थ्य मंत्रलाय और संबधित मंत्रालयों के साथ कैबिनेट सचिव भी इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
मंत्री दल की बैठक
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:33 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों की हर स्तर पर निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सेक्रेट्रिएट से लेकर स्वास्थ्य मंत्रलाय और संबधित मंत्रालयों के साथ कैबिनेट सचिव भी इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने आज कोरोना वायरस पर हुई मंत्रियों के समूह की बैठक की जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के तीन केस पाए गए हैं. इन तीनों को केरल में रखा गया है. ये सभी वुहान से आए थे. इनमें से दो की रिपोर्ट अब निेगेटिव है. तीनों की स्थिति सामान्य है.

डॉ. हर्षवर्धन की प्रेस कांफ्रेस

हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के 48,206 केस सामने आए हैं. चीन में कोरोना वायरस के कारण 1310 मौतें हुई हैं. चीन से बाहर 28 देशों में कोरोना वायरस के 570 केस सामने आए.

उन्होंने बताया, 'हमने कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में हर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखी थी. हमने उनसे सम्पर्क किया. हम रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये हर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : सिंगापुर सरकार करेगी संक्रमित मरीजों के बिल का भुगतान

उन्होंने कहा कि केंद्र ने 17 जनवरी को एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसके तहत हमने मरीजों के लिए एकांत बेड बनाने, मास्क को स्टोर करने के संबंध में और वेंटिलेटर की पर्याप्त सुविधा बरकरार रखने के लिए पर्सनल सेफ्टी इक्विपमेंट और फील्ड लेवल सर्विलांस का निर्देश दिया था.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'शुरू में हमनें सात एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की थी. इस दौरान हमने हर एयरपोर्ट पर तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भेजी थी. जो इसके थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे. अब ये स्क्रीनिंग देश के कुल 21 हवाईअड्डों पर की जा रही है. हमने बंदरगाहों पर और नेपाल बार्डर पर भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी.'

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों की हर स्तर पर निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सेक्रेट्रिएट से लेकर स्वास्थ्य मंत्रलाय और संबधित मंत्रालयों के साथ कैबिनेट सचिव भी इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने आज कोरोना वायरस पर हुई मंत्रियों के समूह की बैठक की जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के तीन केस पाए गए हैं. इन तीनों को केरल में रखा गया है. ये सभी वुहान से आए थे. इनमें से दो की रिपोर्ट अब निेगेटिव है. तीनों की स्थिति सामान्य है.

डॉ. हर्षवर्धन की प्रेस कांफ्रेस

हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के 48,206 केस सामने आए हैं. चीन में कोरोना वायरस के कारण 1310 मौतें हुई हैं. चीन से बाहर 28 देशों में कोरोना वायरस के 570 केस सामने आए.

उन्होंने बताया, 'हमने कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में हर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखी थी. हमने उनसे सम्पर्क किया. हम रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये हर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : सिंगापुर सरकार करेगी संक्रमित मरीजों के बिल का भुगतान

उन्होंने कहा कि केंद्र ने 17 जनवरी को एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसके तहत हमने मरीजों के लिए एकांत बेड बनाने, मास्क को स्टोर करने के संबंध में और वेंटिलेटर की पर्याप्त सुविधा बरकरार रखने के लिए पर्सनल सेफ्टी इक्विपमेंट और फील्ड लेवल सर्विलांस का निर्देश दिया था.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'शुरू में हमनें सात एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की थी. इस दौरान हमने हर एयरपोर्ट पर तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भेजी थी. जो इसके थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे. अब ये स्क्रीनिंग देश के कुल 21 हवाईअड्डों पर की जा रही है. हमने बंदरगाहों पर और नेपाल बार्डर पर भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.