नई दिल्ली : चुनावी अखाड़े में सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करते है, लेकिन जीत जनता तय करती है. कुछ इसी तरह की स्थिति पश्चिमी दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट पर है.
दरअसल हरि नगर विधानसभा आठ फरवरी को होने वाले चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यहां से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने तेजतर्रार नेता, प्रवक्ता और सोशल मीडिया के सूरमा तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं वर्तमान में इस इलाके से आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह विधायक हैं, लेकिन हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आने वाली राजकुमारी ढिल्लों को पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट से सुरेंद्र सेतिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव : जेपी नड्डा ने मांगे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट
आइए जानते है कि हरिनगर विधानसभा के रहवासियों का क्या रूझान है और किस तरफ जनता का झुकाव बढ़ रहा है.