ETV Bharat / bharat

हार्दिक पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, जल्द सुनवाई की अपील की - hardik

हार्दिक पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. पाटीदार आन्दोलन केस में हैं दोषी. चुनाव लड़ने पर लगी है रोक.

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 11:13 PM IST

नई दिल्ली/अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससेपहले आज हार्दिक नेसुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. उन्होंनेचुनाव के मद्देनजरकोर्ट से अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने की अपील की है.

hardik patel moves supreme court
हार्दिक पटेल के सुप्रीम कोर्ट जाने की जानकारी

गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मतदान होंगे.23 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले नामांकन की अंतिम तारीख4 अप्रैल है. इसके कारण हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट में अपनीयाचिका पर जल्दसुनवाई किए जाने की अपील की है.

बता दें कि हार्दिक पटेल 12 मार्च को गांधीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हार्दिक को जामनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है.

hardik patel along with rahul
राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल

आपको बता दें कि गुजरात की एक अदालत ने 25 जुलाई, 2018 को पाटीदार आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल और उनके दो सहयोगियों को भाजपा के एक विधायक के ऑफिस में तोड़ फोड़ करने के मामले में दोषी ठहराया था. तीनों कोदो साल कैद की सजा सुनाई गई है.हालांकि, निचली अदालत के आदेश के बाद हार्दिक जमानत पर रिहा कर दिए गए हैं,लेकिन, अदालत ने उसके बाद से उन्हें मेहसाना जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

गौरतलब, यह है कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट, 1951 के तहत दोषी ठहराए जाने के कारण हार्दिक के चुनाव लड़ने पर रोक लग गईहै.

पढ़ें-केसीआर और मोदी का आपसी समझौता हो गयाः राहुल

हार्दिक ने गत 29 मार्चको गुजरात हाईकोर्ट में निचली अदालत के उस आदेश को स्थगित करने की मांग की थी, जिसमें उन्हें विसनागढ़ में पटेल आंदोलन 2015 के दौरान आगजनी और बलबा करने के एक मामले में दोषी ठहराया गया है.हालांकिहाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.

नई दिल्ली/अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससेपहले आज हार्दिक नेसुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. उन्होंनेचुनाव के मद्देनजरकोर्ट से अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने की अपील की है.

hardik patel moves supreme court
हार्दिक पटेल के सुप्रीम कोर्ट जाने की जानकारी

गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मतदान होंगे.23 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले नामांकन की अंतिम तारीख4 अप्रैल है. इसके कारण हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट में अपनीयाचिका पर जल्दसुनवाई किए जाने की अपील की है.

बता दें कि हार्दिक पटेल 12 मार्च को गांधीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हार्दिक को जामनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है.

hardik patel along with rahul
राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल

आपको बता दें कि गुजरात की एक अदालत ने 25 जुलाई, 2018 को पाटीदार आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल और उनके दो सहयोगियों को भाजपा के एक विधायक के ऑफिस में तोड़ फोड़ करने के मामले में दोषी ठहराया था. तीनों कोदो साल कैद की सजा सुनाई गई है.हालांकि, निचली अदालत के आदेश के बाद हार्दिक जमानत पर रिहा कर दिए गए हैं,लेकिन, अदालत ने उसके बाद से उन्हें मेहसाना जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

गौरतलब, यह है कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट, 1951 के तहत दोषी ठहराए जाने के कारण हार्दिक के चुनाव लड़ने पर रोक लग गईहै.

पढ़ें-केसीआर और मोदी का आपसी समझौता हो गयाः राहुल

हार्दिक ने गत 29 मार्चको गुजरात हाईकोर्ट में निचली अदालत के उस आदेश को स्थगित करने की मांग की थी, जिसमें उन्हें विसनागढ़ में पटेल आंदोलन 2015 के दौरान आगजनी और बलबा करने के एक मामले में दोषी ठहराया गया है.हालांकिहाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD23
SC-LD HARDIK
Hardik Patel moves SC challenging Guj HC order rejecting to stay his conviction in riot case
(Eds: Adds more detail)
         New Delhi, Apr 1 (PTI) Congress leader Hardik Patel Monday moved the Supreme Court challenging the Gujarat High Court order rejecting his plea to stay his conviction in the 2015 Vispur rioting case.
         His petition is likely to be mentioned Tuesday for urgent hearing and his lawyers would seek stay of the March 29 order of the High Court which is coming in the way of his contesting the Lok Sabha election.
         Patel, 25, had started preparations to contest from Jamnagar on a Congress ticket after joining the party on March 12 and the last date for filing of nominations is April 4.
         Polling for 26 Lok Sabha seats in Gujarat will be held on April 23.
         The Sessions Court at Visnagar in Mehsana district sentenced Patel to two years' imprisonment last July for rioting and arson in Visnagar town in 2015 during the Patidar quota stir which he led.
         The high court in August 2018 suspended the sentence but not the conviction.
         Under the Election Law -- Representation of the People Act and a related Supreme Court ruling -- a convict facing a jail term of two years or more cannot stand for election unless the conviction is stayed.
         In the high court, the state government had submitted that there were 17 FIRs including two sedition complaints against Patel who is known for making inflammatory speeches.                   
         The high court had declined the contention of Patel's lawyers that if the conviction was not stayed, it will cause "irreparable damage" as he intended to contest the Lok Sabha election.
         In the order, the high court noted that a conviction can be stayed only in rare and exceptional cases, and the case did not fall into that category. PTI RKS
SA
04011712
NNNN
Last Updated : Apr 1, 2019, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.