ETV Bharat / bharat

राजद्रोह के मामले में 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल - राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल को वीरगाम के पास हंसलपुर चौराहे से शनिवार को गिरफ्तार किया. हार्दिक को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ETV BHARAT
हार्दिक पटेल
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:54 PM IST

अहमदाबाद : कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल को वीरगाम के पास हंसलपुर चौराहे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया. हार्दिक को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.

इसके बाद पुलिस ने उन्हें पुलिस ने अहमदाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह का मामला 25 अगस्त 2015 को पटेल समुदाय की एक रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया था.

हार्दिक पटेल गिरफ्तार

बता दें कि आरक्षण की मांग में भड़की हिंसा के मामले में हार्दिक पटेल को 2016 में जमानत मिल गई थी.

कोर्ट ने नवंबर 2018 में हार्दिक के खिलाफ आरोप तय किए थे. अडिशनल सेशन जज ने पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था.

अहमदाबाद : कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल को वीरगाम के पास हंसलपुर चौराहे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया. हार्दिक को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.

इसके बाद पुलिस ने उन्हें पुलिस ने अहमदाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह का मामला 25 अगस्त 2015 को पटेल समुदाय की एक रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया था.

हार्दिक पटेल गिरफ्तार

बता दें कि आरक्षण की मांग में भड़की हिंसा के मामले में हार्दिक पटेल को 2016 में जमानत मिल गई थी.

कोर्ट ने नवंबर 2018 में हार्दिक के खिलाफ आरोप तय किए थे. अडिशनल सेशन जज ने पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था.

Intro:અમદાવાદ-કોંગ્રેસના યુવા નેતા હાર્દિક પટેલની અમદાવાદ ક્રાઈમ બ્રાન્ચે ધરપકડ કરી છે.રાજદ્રોહના કેસમાં હાર્દિક વિરુદ્ધ અનેક વખત વોરંટ ઇસ્યુ કરવામાં આવ્યા હતા છતાં હાર્દિક હાજર ના રહેતા અંતે બિનજમીનપત્ર વોરંટ ઇસ્યુ કરવામાં આવ્યું હતું જેના 6 કલાકમાં જ હાર્દિકની અટકાયત કરવામાં આવી છે. વિરમગામ નજીક હાંસલપુર ચોકડીથી હાર્દિકની અટકાયત કરવામાં આવી છે.અમદાવાદ સાયબર ક્રાઈમ અને ક્રાઈમ બ્રાન્ચ રાજદ્રોહ કેસની તપાસ ચલાવી રહ્યું હતું.હાલ પોલીસ હાર્દિકને વિરમગામથી લઈને અમદાવાદ આવવા રવાના થઈ છે...Body:..Conclusion:
Last Updated : Jan 18, 2020, 11:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

hardik patel
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.