अहमदाबाद : कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल को वीरगाम के पास हंसलपुर चौराहे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया. हार्दिक को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें पुलिस ने अहमदाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह का मामला 25 अगस्त 2015 को पटेल समुदाय की एक रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया था.
बता दें कि आरक्षण की मांग में भड़की हिंसा के मामले में हार्दिक पटेल को 2016 में जमानत मिल गई थी.
कोर्ट ने नवंबर 2018 में हार्दिक के खिलाफ आरोप तय किए थे. अडिशनल सेशन जज ने पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था.