ETV Bharat / bharat

पीएम ने 75 दिनों में टारगेट पूरा करने को कहा हैः हरदीप पुरी - हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी को एक बार फिर आवास और शहरी मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. उन्होंने सभी कार्यों को दी गई समय सीमा पूरा कर दिखाने का भरोसा जताया है.

हरदीप सिंह पुरी, आवास और शहरी मामलों के मंत्री.
author img

By

Published : May 31, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: आवास और शहरी मामलों के मंत्री (MoHUA) के रूप में हरदीप सिंह पुरी ने कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पुरी ने भारत के शहरी क्षेत्र की उपेक्षा के लिए यूपीए की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आलोचना की.

पुरी ने लगातार दूसरी बार आवास और शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने उनके पिछले प्रदर्शन से खुश होकर एक बार फिर पुरी को इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है.

पुरी 2019 लोकसभा चुनाव में अमृतसर से उम्मीदवार थे. वे वहां से चुनाव हार गए.

पुरी ने कहा कि यूपीए सरकार के 2004 -14 के 10 साल के कार्यकाल में शहरी योजनाओं का विस्तार 1,57,703 करोड़ का हुआ था. हमारी सरकार के पिछले चार साल 2015-2019 में शहरी क्षेत्र पर व्यय 9,7286 करोड़ रहा है.

कार्यभार संभालने के बाद हरदीप सिंह पुरी

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रालयों को पूरी क्षमता के साथ काम कर के सभी टारगेट को आगले 75 दिनों में पूरा करने के लिए कहा है.

मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमरुत (AMRUT) सहित कुछ महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं को शुरू किया था.

पुरी ने कहा कि हमारा मंत्रालय दी गई समय सीमा में सभी लक्ष्य पूरा करेगा और इसको करने में मंत्रालय लग चुका है.

नई दिल्ली: आवास और शहरी मामलों के मंत्री (MoHUA) के रूप में हरदीप सिंह पुरी ने कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पुरी ने भारत के शहरी क्षेत्र की उपेक्षा के लिए यूपीए की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आलोचना की.

पुरी ने लगातार दूसरी बार आवास और शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने उनके पिछले प्रदर्शन से खुश होकर एक बार फिर पुरी को इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है.

पुरी 2019 लोकसभा चुनाव में अमृतसर से उम्मीदवार थे. वे वहां से चुनाव हार गए.

पुरी ने कहा कि यूपीए सरकार के 2004 -14 के 10 साल के कार्यकाल में शहरी योजनाओं का विस्तार 1,57,703 करोड़ का हुआ था. हमारी सरकार के पिछले चार साल 2015-2019 में शहरी क्षेत्र पर व्यय 9,7286 करोड़ रहा है.

कार्यभार संभालने के बाद हरदीप सिंह पुरी

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रालयों को पूरी क्षमता के साथ काम कर के सभी टारगेट को आगले 75 दिनों में पूरा करने के लिए कहा है.

मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमरुत (AMRUT) सहित कुछ महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं को शुरू किया था.

पुरी ने कहा कि हमारा मंत्रालय दी गई समय सीमा में सभी लक्ष्य पूरा करेगा और इसको करने में मंत्रालय लग चुका है.

Intro:New Delhi: Immediately after assuming charge as Minister for Housing and Urban Affairs (MoHUA) Hardeep Singh Puri criticised the UPA 1 & 2 government for neglecting India's urban sector.


Body:Puri took charge as MoHUA Minister for the second consecutive term. Happy with his previous performance Narendra Modi, according to the sources, has once again given the Housing responsibility to Puri.

Puri lost the recently concluded Lok Sabha election from Amritsar.

"In the last 10 years of the UPA government from 2004-14, the expanse of urban scheme was 1,57,703 crore. In the last four years of our government from 2015_2019 the expenditure on the urban sector was 9,7,286 crore," said Puri.

Sources said that Prime Minister Modi has asked all the ministries to work with full effort to achieve targets in next 75 days.


Conclusion:The Modi government had embarked upon a few significant urban development projects including Swacch Bharat Mission, Pradahan Mantri Awas Yojana, AMRUT among others.

"Our ministry is all set to achieve its target within the limited given time period," said enthusiastic Puri.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.