ETV Bharat / bharat

हरदीप ने आंकड़ों में किया सुधार, कहा- सोमवार को 832 विमानों का परिचालन हुआ - hardeep puri corrects figure

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया कि पहले दिन, 25 मई को मध्यरात्रि तक 823 विमानों से 58,318 यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचे.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:12 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन (उड्डयन) मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व में पेश किए गए आंकड़ों में मंगलवार को सुधार करते हुए कहा कि सोमवार को कुल 832 विमानों का परिचालन किया गया, जिनमें 58,318 लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया.

सोमवार की शाम को पुरी ने कहा था कि कुल 532 विमानों का परिचालन किया गया, जिनमें 39,231 यात्रियों ने सफर किया.

पुरी ने मंगलवार की दोपहर ट्विटर पर लिखा, 'हवाईअड्डे व्यस्त हैं और यात्री फिर से हवाई सफर कर रहे हैं. पहले दिन, 25 मई को मध्यरात्रि तक 823 विमानों से 58,318 यात्री अपने गंतव्यों तक पहुंचे.'

वहीं सोमवार शाम को उन्होंने ट्वीट किया था, 'कल तक कोई घरेलू विमान नहीं नजर आ रहा था और आज 532 विमान और 39,231 यात्री, भारतीय आसमान में रोमांच लौट आया है.'

पढ़ें - जयपुर से हैदराबाद आ रही एयर एशिया की उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग

यह साफ नहीं हो पाया कि मंत्री ने इन 832 विमानों की संशोधित संख्या में वंदे भारत मिशन के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शामिल किया है या नहीं.

नई दिल्ली : नागर विमानन (उड्डयन) मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व में पेश किए गए आंकड़ों में मंगलवार को सुधार करते हुए कहा कि सोमवार को कुल 832 विमानों का परिचालन किया गया, जिनमें 58,318 लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया.

सोमवार की शाम को पुरी ने कहा था कि कुल 532 विमानों का परिचालन किया गया, जिनमें 39,231 यात्रियों ने सफर किया.

पुरी ने मंगलवार की दोपहर ट्विटर पर लिखा, 'हवाईअड्डे व्यस्त हैं और यात्री फिर से हवाई सफर कर रहे हैं. पहले दिन, 25 मई को मध्यरात्रि तक 823 विमानों से 58,318 यात्री अपने गंतव्यों तक पहुंचे.'

वहीं सोमवार शाम को उन्होंने ट्वीट किया था, 'कल तक कोई घरेलू विमान नहीं नजर आ रहा था और आज 532 विमान और 39,231 यात्री, भारतीय आसमान में रोमांच लौट आया है.'

पढ़ें - जयपुर से हैदराबाद आ रही एयर एशिया की उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग

यह साफ नहीं हो पाया कि मंत्री ने इन 832 विमानों की संशोधित संख्या में वंदे भारत मिशन के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शामिल किया है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.