देहरादून : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस बार इगास बग्वाल पर्व पर अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव गैहड़ पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पर्व की रात पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ की थाप पर हरक सिंह रावत ने नृत्य किया.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयरल हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि नृत्य के दौरान हरक सिंह रावत के शरीर में देवता का अवतरण हुआ और वे देव नृत्य करते दिखे.
बता दें, वन मंत्री हरक सिंह रावत इस बार इगास पर्व पर अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव गैहड़ पहुंचे थे. हरक सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पर्व मनाया. खास बात यह है कि पर्व की रात पारंपरिक रूप से ढोल दमाऊ की थाप पर जमकर डांस भी किया. पहाड़ों में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने को मंडाण लगाना कहते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण उनकी पूजा करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल
इगास बग्वाल को जानें
बता दें, 8 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में इगास बग्वाल पर्व की धूम रही. यह पर्व दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन दीपावली की तरह ही भगवान की पूजा की जाती है. इसे पहाड़ों की दीपावली भी कहते हैं. सभी पहाड़ी क्षेत्र के लोग पर्व मनाने अपने गांव जाते हैं, क्योंकि सब लोग इस पर्व को एक साथ मनाना चाहते हैं.